इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट में अस्थायी फंडिंग बिल पास कराने में विफल रहने के कारण ये झटका लगा है। इस कारण पिछले छह सालों में पहली बार अमेरिका में एक बार फिर शटडाउन हो गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी को अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट में अस्थायी फंडिंग बिल पास कराने के लिए वोटिंग में 60 वोटों की दरकार थी, लेकिन सरकार महज 55 वोट ही हासिल कर सकी।
इस कारण ये प्रस्ताव गिर गया। स्पेडिंग बिल पास कराने में असफल होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप सरकार को सात हफ्तों की मोहलत देने के लिए अस्थाई फंडिंग बिल लाया गया था। फंडिंग की समय सीमा आज रात समाप्त हो रही है। इसी कारण अब सरकार जरूरी फंडिंग का विस्तार नहीं कर सकेगी। ऐसा होने से संघीय सरकार के सभी कामकाज रुक जाएंगे। आपको बता दें कि सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी की ओर से अल्पकालिक उपाय के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप सरकार को 21 नवंबर तक फंड उपलब्ध कराने के लिए सीनेट में अस्थाई फंडिंग बिल पेश किया था। सीनेट में सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी और विपक्षी डेमोक्रेट्स के बीच गरमागरम बहस होने के बाद 100 सदस्यों वाले सदन में प्रस्ताव के पक्ष में 60 वोट नहीं पड़ सके। समर्थन में केवल 55 वोट ही मिल सके।
व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर शटडाउन का काउंटडाउन क्लॉक लगाया
ऐसा होने के बाद व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर शटडाउन का काउंटडाउन क्लॉक लगाया गया था। पेज पर इसे डेमोक्रेट शटडाउन करार दिया गया है। आपको बता दें कि अमेरिकी संसद के दोनों सदनों में से किसी भी सदन में फंडिंग बिल पास बिल पास नहीं होने पर सरकारी दफ्तरों का कामकाज बंद हो जाता है, क्योंकि उसके कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पाता है।
PC:ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
अय्यर और प्रियांश के शतक के बाद सिंधु की घातक गेंदबाजी, भारत ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को 171 रन से हराया
गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने किया कन्या पूजन, बटुक ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बारे में बताया
अनलिमिटेड 5G डेटा: एयरटेल का धमाकेदार इस प्लान में मिलेगा 4GB डेटा और 17 हजार का AI सब्सक्रिप्शन!
इस हफ्ते के लिए 3 नई तमिल OTT रिलीज़ जो आपको देखनी चाहिए
सारे मर्द रिलेशनशिप में लड़कियों को बोलते` हैं ऐसे-ऐसे झूठ हो जाएं सतर्क आप भी