इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने अमेज़न इंडिया और फ्लिपकार्ट समेत कई प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को सख्त नोटिस जारी कर पाकिस्तानी राष्ट्रीय ध्वज वाले सामान को तुरंत हटाने की मांग की है। उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी द्वारा बुधवार को घोषित किए गए इस निर्देश में यूबाय इंडिया, ईटीसी, द फ्लैग कंपनी और द फ्लैग कॉरपोरेशन जैसे खास प्लेटफॉर्म को भी निशाना बनाया गया है। सोशल मीडिया पोस्ट में मंत्री जोशी ने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह की असंवेदनशीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, उन्होंने भारतीय डिजिटल स्टोरफ्रंट पर पाकिस्तानी झंडे और संबंधित सामान की उपलब्धता का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कंपनियों को त्वरित कार्रवाई करने और राष्ट्रीय नियमों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
सीसीपीए ने लिखा था पत्रएक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सीसीपीए ने पाकिस्तानी झंडे और संबंधित सामान की बिक्री को लेकर @amazonIN, @Flipkart, @UbuyIndia, @Etsy, द फ्लैग कंपनी और द फ्लैग कॉर्पोरेशन को नोटिस जारी किए हैं। इस तरह की असंवेदनशीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को इस तरह की सभी सामग्री को तुरंत हटाने और राष्ट्रीय कानूनों का पालन करने का निर्देश दिया जाता है। पोस्ट में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि किन कानूनों का उल्लंघन किया जा रहा है, लेकिन मंत्री ने यह स्पष्ट किया कि ऐसे देश के झंडे वाली वस्तुओं को बेचना अस्वीकार्य है, जिसके साथ भारत के तनावपूर्ण संबंध हैं-खासकर हाल की घटनाओं के मद्देनजर।
पहलगाम हमले के बाद बढ़ा तनावयह घटनाक्रम इस महीने की शुरुआत में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद हुआ है, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। इस घटना ने सार्वजनिक और राजनीतिक आक्रोश को फिर से भड़का दिया है, जिससे द्विपक्षीय संबंधों में और तनाव पैदा हो गया है।
PC :economictimes.
You may also like
इस एक्ट्रेस ने डिनर से किया था इंकार तो विजय शाह ने नहीं होने दी थी फिल्म की शूटिंग, विवादों से भरा है मंत्री का इतिहास
खाली पेट ये चीजें न खाएं: सेहत के लिए हानिकारक
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ केला और सांप का ऑप्टिकल इल्यूजन वीडियो
21 साल की उम्र में 197 देशों की यात्रा करने वाली लेक्सी अल्फोर्ड का अद्भुत सफर
महाकुंभ 2025: शाही स्नान की तिथियाँ और सुरक्षा इंतजाम