इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के झालावाड़ के पीपलोदी गांव की सरकारी स्कूल की छत गिरने से शुक्रवार को सात बच्चों की मौत हुई है। वहीं कई बच्चे घायल भी हुए हैं। इस हादसे पर लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने सरकार से घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। राहुल गांधी ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने से कई मासूम बच्चों की मौत और कई अन्य का घायल होना बेहद दुखद और चिंताजनक है।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, जर्जर स्कूलों की शिकायतों को सरकार ने अनदेखा किया, जिसके कारण इन मासूमों की जान गई है। इनमें से अधिकांश बच्चे बहुजन समाज के थे - क्या बीजेपी सरकार के लिए उनकी जान की कोई कीमत नहीं है? इस घटना की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।
PC:siasat
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
किवाड़ नदी में नहाने गए रूपवास के दो किशोरों की डूबने से मौत
वाराणसी नगर निगम 15 अगस्त तक पूरे शहर में विशेष महा सफाई अभियान चलाएगा
राज्य स्तरीय महिला हैण्डबाल एवं बास्केटबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस : हरित भविष्य के लिए लें संकल्प, सुनें प्रकृति की पुकार
पीएम मोदी ने आदि तिरुवथिरई महोत्सव में लिया हिस्सा, स्थानीय लोगों ने जताई खुशी