खेल डेस्क। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने जमैका में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 176 रन से शिकस्त दी। इस पारी में मेजबान टीम केवल 27 रन पर ही ढेर हो गई। इससे कंगारू टीम ने तीन मैचों की ये टेस्ट सीरीज 3-0 से अपने नाम की। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में घातक गेंदबाजी के दम पर मिचेल स्टार्क ने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज करवाए।
अपने सौवें टेस्ट की दूसरी पारी में स्टार्क ने केवल नौ रन देकर छह विकेट झटके। उन्होंने अपने चार सौ टेस्ट विकेट पूरे किए। मिकेल लुईस टेस्ट में स्टार्क के 400वें शिकार बने। इसके साथ ही वह टेस्ट इतिहास में 400 विकेट चटकाने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे और तीसरे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बने।
मिचेल स्टार्क ने अपनी घातक गेंदबाजी से एक विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।वह सबसे कम गेंदों में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले विश्व के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने केवल 15 गेंदों में पांच विकेट झटके। इससे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से एर्नी तोषाक, स्टुअर्ट ब्रॉड और स्कॉट बोलैंड के नाम दर्ज था, जिन्होंने 19 गेंदों में पांच विकेट चटकाए थे।
मुथैया मुरलीधरन का रिकॉर्ड किया ध्वस्त
स्टार्क ने टेस्ट में 400 विकेट पूरे करने के लिए 19062 गेंदें डाली। इसके साथ ही वह सबसे तेज ये उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज बने। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने केवल 16634 गेंदों में 400 विकेट पूरे किए थे। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क 100वें टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का रिकॉर्ड ध्वस्त किया, जिन्होंनेसाल 2006 में बांग्लादेश के खिलाफ 54 रन देकर छह विकेट हासिल किए थे।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
एलन मस्क की टेस्ला भारत में कितने लाख में मिलेगी, जानिए अहम सवालों के जवाब
22 दिन तक डॉक्टर करते रहे मृत बच्चे का इलाज! अस्पताल ने वसूले लाखों, मां-बाप ने बेच डाले गहने
सावन माह में वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने लगाया फलाहार शिविर
चारागाह और रास्ते की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत, एसडीएम से की गुहार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को दी बधाई