जयपुर। प्रदेश की भजनलाल सरकारराजकीय कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही और सुशासन सुनिश्चित करने के अपने स्तर पर लगातार कड़े कदम उठा रही है। इसी के तहत सरकार भ्रष्ट, लापरवाह और अनुशासनहीन कार्मिकों के विरुद्ध निरंतर सख्त कार्रवाई की रही है। इसी के तहत अब सीएम भजनलाल शर्मा ने राज्य सेवा के अधिकारियों के विरूद्ध 8 प्रकरणों का निस्तारण करते हुए 13 कार्मिकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जल जीवन मिशन की निविदाओं में गड़बड़ी को लेकर भी कार्रवाई की है।
सीएम भजनलाल ने भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा 17-ए के अन्तर्गत जल जीवन मिशन की निविदाओं में गड़बड़ी के 01 प्रकरण में 03 अभियंताओं के विरूद्ध विस्तृत जांच एवं अनुसंधान करने का पूर्वानुमोदन किया है। साथ ही, सेवारत अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के 02 प्रकरणों में वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकने के दण्ड से दण्डित भी किया गया है।
01 प्रकरण को राज्यपाल के अनुमोदन हेतु अग्रेषित किया
वहीं सीएम भजनलाल ने नियम 16 सीसीए में प्रमाणित आरोपों की जांच निष्कर्ष का अनुमोदन करते हुए 01 प्रकरण को राज्यपाल के अनुमोदन हेतु अग्रेषित किया गया है। इसके साथ ही, सेवानिवृत्त अधिकारियों के विरूद्ध राज्यपाल से अनुमोदित 01 प्रकरण में पेंशन रोके जाने के दण्ड से दण्डित किया गया है। वहीं, 02 प्रकरणों में सीसीए नियम 34 के तहत अपील याचिका को खारिज करते हुए पूर्व प्रदत्त दण्ड को यथावत रखा गया है। आपको बता दें कि भजनलाल सरकार अब भी तक भ्रष्ट, लापरवाह और अनुशासनहीन कई कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है।
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

India Trade Policy: राज को राज रहने दें...चीन से 'परहेज' नहीं, अमेरिका-यूरोप को भी पकड़कर रखेंगे, भारत का प्लान 2047 क्या है?

मदरसे के ऊपरी मंजिल पर था इमाम का कमरा, अंदर का नजारा देख फटी रह गई आंखें

'बंदर की टोली में बैठा दिए जाएं तो'... सीएम योगी के बिहार चुनाव वाले बयान पर भड़के अखिलेश यादव, बोला हमला

एअर इंडिया क्रैश का इकलौता बचा शख्स, अब क्यों नहीं करता किसी से बात?

पलाश मुच्छल के हाथ पर स्मृति मंधाना का नाम, खास अंदाज में दोनों ने मनाया विश्व कप की जीत का जश्न





