जयपुर। इन दिनों सीएम भजनलाल शर्मा के साथ ही प्रदेश के मंत्रियों के लगातार दिल्ली के दौरे हो रहे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हाल ही के दिनों में कई बार दिल्ली जा चुके हैं। वहीं कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा की भी इन दिनों राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रियता बनी हुई है। इसी बीच उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा भी दिल्ली पहुंचे हैं। इस संबंध में अब प्रदेश में अटकलों का दौर जारी है। अब कई प्रकार के कयास लग रहे हैं।
प्रेमचंद बैरवा ने बुधवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव से मुलाकात कर विभागीय विषयों पर विस्तृत चर्चा की। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने दिल्ली में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर द्वारा आयोजित सोसायटी के द्वितीय उपवेशन में सम्मिलित होकर विभागीय विषयों पर केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की अध्यक्षता में विस्तृत चर्चा की तथा उपस्थित जनों को संबोधित किया। इस दौरान आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के सुदृढ़ीकरण, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार तथा अनुसंधान कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के संबंध में विचार-विमर्श हुआ।
प्रेमचंद बैरवा ने संस्थान द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की
बैठक में केन्द्रीय आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा, वित्तीय सलाहकार अब्बास, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के कुलपति प्रो. संजीव शर्मा सहित मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारीगण, एनआईए सोसाइटी के सदस्यगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने संस्थान द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हम आशा व्यक्त करते हैं कि आयुष मंत्रालय के मार्गदर्शन में यह संस्थान आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा।
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने भाजपा के आरोपों को बताया राजनीति से प्रेरित
यूं ही नहीं होते नाखूनों पर पड़ने वाले धब्बे ये होतेˈˈ हैं शुभ-अशुभ के संकेत
पहियों पर चलता-फिरता घर, दुनियाभर का लगा सकते हैं चक्कर, जानें इस व्हीकल की खासियत
Ganesh Chaturthi 2025: बप्पा की स्थापना के दौरान इन नियमों का करें पालन, मिलेगी सुख-समृद्धि
शादी के दिन माँ को चला पता कि बेटे की दुल्हन है उसकी बरसों पहले खोई हुई बेटी, फिर भी हुई शादी, पढ़ें चौकानें वाला मामला