इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के कनौज से दुष्कर्म का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। छिबरामऊ के सौरिख थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ कस्बे के ही एक युवक द्वारा शादी का झांसा देकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है। पीडि़ता ने शादी का दबाव बनाया, तो उस युवक ने उसके साथ घर बुलाकर मारपीट की।
युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में सौरिख कस्बे के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने बिधूना रोड सौरिख निवासी तस्लीम और मोहल्ला किदवईनगर निवासी शान आलम के खिलाफ मामला दर्ज करवया है।
पीडि़ता ने बताया कि तस्लीम ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद तस्लीम ने उसके साथ शादी से करने से इनकार कर दिया। उसने शादी का दबाव बनाया, तो तस्लीम ने उसे अपने घर बुलाया। इसके बाद यहां पर तस्लीम ने गाली गलौज और लात-घूंसों से उसके साथ मारपीट की। इसमतें शान आलम ने भी उसका मारपीट में सहयोग किया।
पुलिस ने शुरू कर दी है अपनी जांच
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस की ओर से जल्द ही मामले में अन्य खुलासा किया जा सकता है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में दुष्कर्म के मामलों में कमी नहीं आ पा रही है। यहां से रोजाना किसी न किसी स्थान से ऐस मामले सुनने को मिल ही जाते हैं।
PC:newsnationtv
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
प्रधानमंत्री अगले दो दिन में करेंगे तीन राज्यों का दौरा, वेव्स सम्मेलन का करेंगे उदघाटन
मप्र कांग्रेस के नेताओं और महिला नेत्रियों को आ रहे फेक कॉल, प्रलोभन देने के साथ ही अभद्र भाषा में की बातचीत
भोपाल: लव जिहादियाें पर जमकर बरसे सांसद शर्मा, कहा- मेरा जन्म दाढ़ी-टोपी से निपटने के लिए हुआ
भाेपाल में विहिप और बजरंग दल ने लगाए पोस्टर, बच्चों के भविष्य के लिए अब नाम पूछना ही पड़ेगा
अशोकनगर: सिद्ध आश्रम में कराये जा रहे तीन बाल विवाह प्रशासन ने रोके