खेल डेस्क। एशिया कप के 17वें संस्करण का आगाज आज से होने जा रहा है। टी20 प्रारूप में खेला जाने वाला ये टूर्नामेंट आज अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग मैच से शुरू होगा। 28 सितंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले अबू धाबी और दुबई में खेले जाएंगे। डबल हेडर वाले दिन पहला मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से और बाकी सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे शुरू होंगे। पहली बार एशिया कप में आठ टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं।
इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को सीधा प्रवेश मिला है, जबकि ओमान, संयुक्त अरब अमीरात और हॉन्ग कॉन्ग को एसीसी पुरुष प्रीमियर कप के जरिए जगह मिली है। सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुप की शीर्ष दो टीमों को सुपर फोर में जगह मिलेगी। सुपर फोन में सबसे ऊपर रहने वाली दो टीमें 28 सितंबर को फाइनल खेलेंगी।
ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, ओमान, यूएई और ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हॉन्ग कॉन्ग को जगह दी गई है। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमों तीन बार आपस में भिड़ सकता है। पहला मुकाबला दोनों टीमों के बीच 14 सितंबर को दुबई में होगा। अगर दोनों सुपर 4 या फाइनल तक पहुंचते हैं तो इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबले खेले जा सकते हैं।
भारत का कल यूएई से होगा मुकाबला
एशिया कप के 17वें संस्करण में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज कल यूएई के खिलाफ करेगी।भारत की ओर से इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों पर नजर होंगी। इसमें अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और शुभमन गिल शामिल हैं।
PC:sportsboom
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
गाजीपुर इलाके में बाइक सवारों ने धक्का मारकर छीना आईफोन चार दिन बाद लिखा गया मुकदमा
'सीजफायर से डरते हैं पुतिन', यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताई रूस की रणनीति
सीएम धामी की वित्त मंत्री सीतारमण से मुलाकात, उत्तराखंड को मिले सहयोग के लिए जताया आभार
ऋचा घोष ने बनाया रिकॉर्ड, आठवें नंबर पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाली बल्लेबाज बनीं
पलक परस्वानी ने साझा की अपनी लव स्टोरी, डायरी में लिखा था रोहन के बारे में