जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने राज्य के महत्वपूर्ण स्थलों को आरसीएस योजना में शामिल करने का केन्द्र को प्रस्ताव भेजा। इस बात की जानकारी नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने है। दक ने शुक्रवार को देहरादून में आयोजित उत्तरी क्षेत्र नागरिक उड्डयन मंत्रियों के सम्मेलन में कहा कि राजस्थान में पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थल, औद्योगिक क्षेत्र और शैक्षिक संस्थान बड़ी संख्या में हैं, जिसके दृष्टिगत क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना राज्य के लिए अत्यंत महत्पूर्ण है। वर्तमान में राज्य में तीन हवाई अड्डों से आरसीएस उड़ाने संचालित हैं।
राज्य सरकार ने माउंट आबू, सीकर, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा और श्रीगंगानगर जैसे महत्वपूर्ण स्थलों को भी इस योजना में शामिल करने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा है। इससे प्रदेश में पर्यटन और रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। साथ ही, बीकानेर, जोधपुर और किशनगढ़ से मुम्बई, कोलकाता, सूरत और बेंगलुरू जैसे महानगरों के लिए नियमित उड़ानें शुरु किए जाने का भी केन्द्र सरकार से आग्रह किया गया है।
गौतम कुमार दक ने बताया कि राज्य सरकार की 19 हवाई पट्टियां हैं, जिनकी लम्बाई 3,300 फीट से लेकर 9,800 फीट तक है। इन हवाई पट्टियों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों जैसे- फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन, एयर स्पोट्र्स एवं एमआरओ संचालन आदि के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है। निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का सफल आयोजन किया गया है। साथ ही, राजस्थान इन्वेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम (रिप्स) में भी विशेष प्रावधान किए गए हैं।
किशनगढ़ में एक एफटीओ कार्यरत
नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक बताया कि किशनगढ़ में एक एफटीओ कार्यरत है, भीलवाड़ा में अगस्त, 2025 से नया एफटीओ शुरू होगा। निवेशकों से अब तक 10 से अधिक एमओयू किए जा चुके हैं, जिनसे लगभग 1500 करोड़ रुपये का निवेश संभावित है।
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
SL vs BAN: श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ निर्णायक वनडे में पहले चुनी बल्लेबाजी, प्लेइंग XI पर डाले नजर
जीत के 48 घंटे बाद Amitabh Bachchan ने टीम इंडिया को दी बधाई, यूजर्स बोले- बड़ी जल्दी याद आया
Dassault Aviation On Rafale Fighter Jets: पाकिस्तान से सैन्य संघर्ष में भारत के कितने राफेल लड़ाकू विमान नष्ट हुए?, दसॉ एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने बताया
"Metro In Dino Movie OTT Release Update:"जाने किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म 'मेट्रो इन दिनों'
खोखला निकला इस कपंनी का दावा, धड़ल्ले से बिक रही ई कार की खुली पोल