इंटरनेट डेस्क। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से 13 मई 2025 यानी मंगलवार के लिए भी पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतों को अपडेट कर दिया गया है। कंपनियों ने मंगलवार को भी उपभोक्ताओं को राहत नहीं दी है। दोनों ही ईंधनों की कीमतों में आज भी किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया है। राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पुरानी कीमतों पर ही बिक रहा है।
प्रदेश में पेट्रोल की आज औसत कीमत 105.48 रुपए प्रति लीटर है। कल भी पेट्रोल की कीमत लगभग इतनी ही थी। वहीं यहां पर डीजल की औसत कीमत 91.00 रुपए प्रति लीटर ही है। लोगों को यहां पर महंगी कीमतों पर ही ये दोनों ईंधन खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं देश के प्रमुख शहरों में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में मंगलवर को बदलाव नहीं हुआ है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज इतनी है एक लीटर पेट्रोल की कीमत
सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक, मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.72 और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 103.44, डीजल 89.97, कोलकाता में पेट्रोल 103.94, डीजल 90.76 और चेन्नई में पेट्रोल 100.85 तथा डीजल 92.44 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा है।
अन्तिम बार हुआ था ये बदलाव
सरकारी तेल कंपनियां देश में रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमतों को जारी किया जाता है। यहां पर अन्तिम बार मार्च 2024 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों को संशोधित किया गया था। इस दौरान दोनों ईंधनों की कीमतों को 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से संशोधित किया गया था।
PC:hindi.moneycontro
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
पत्नी संग दोस्त को रंगेहाथों पकड़ा, गुस्साए पति ने किया हमला — एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत : सीएम मान और केजरीवाल बोले- दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा
रुपए में शानदार तेजी, डॉलर के मुकाबले 75 पैसे बढ़ा
Pahalgam Attack Terrorists Posters Put Up In Kashmir : कश्मीर में जगह-जगह लगे पहलगाम हमले के आतंकियों के पोस्टर, 20 लाख का रखा गया इनाम
सूर्य की विकिरण: अंतरिक्ष यात्रियों के लिए खतरा