जयपुर। हवामहल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बने रहते हैं। अब वह सोशल मीडिया पर वायरल एक फोटो के कारण विवादों में आए हैं। जो फोटो वायरल हो रही उसमें बालमुकुंदाचार्य जयपुर के एक थाने में एसएचओ की कुर्सी पर बैठक पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो को लेकर कांग्रेस ने भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य को निशाने पर लिया है।
इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सोशल मीडिया के माध्यम से बालमुकुंदाचार्य को लेकर तंज कसा है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि कानून बनाने वाले अब कानून चलाने का शौक पाल बैठे हैं। हवामहल की जनता हैरान है, ये माननीय विधायक हैं या थानेदार? जिसे जनता ने नीति निर्माण के लिए चुना, वो आज सत्ता के नशे में संविधान व कानून की गरिमा व मर्यादा भूल बैठे।
यह प्रदेश की कानून-व्यवस्था के लिए एक खतरनाक संकेत: रफीक खान
वहीं कांग्रेस विधायक रफीक खान ने एक्स के माध्यम से कहा कि बेहद शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण तस्वीर! जयपुर के रामगंज पुलिस स्टेशन में थानाधिकारी की सीट पर रौब में बैठे विधायक क्या साबित करना चाहते हैं? यह ना केवल प्रशासनिक मर्यादा का उल्लंघन है, बल्कि कार्यपालिका पर विधायिका के अनुचित दबाव का खुला प्रदर्शन भी है। यह प्रदेश की कानून-व्यवस्था के लिए एक खतरनाक संकेत है। पुलिस की गरिमा को ठेस पहुँचाती यह तस्वीर आम नागरिकों के मन में कानून के प्रति अविश्वास भी पैदा करती है।
मैं पूछता हूँ कि क्या विधानसभा में विधायक की सीट पर थानाधिकारी बैठ सकते हैं? बीजेपी सरकार और प्रशासन को तुरंत संज्ञान लेते हुए अपने विधायक पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, वरना यह परंपरा लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए घातक सिद्ध हो सकती है।
PC: thedailyguardian
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
कानून बनाने वाले अब कानून चलाने का शौक पाल बैठे हैं...
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) July 14, 2025
हवामहल की जनता हैरान है
ये माननीय विधायक हैं या थानेदार ?
जिसे जनता ने नीति निर्माण के लिए चुना, वो आज सत्ता के नशे में संविधान व कानून की गरिमा व मर्यादा भूल बैठे l #Rajasthan pic.twitter.com/9mJue85poS
You may also like
जयंती विशेष: मशहूर नाटक 'कोणार्क' के रचयिता जगदीश चंद्र माथुर, हिंदी से था खास लगाव, 'एआईआर' को दिया आकाशवाणी नाम
जडेजा को और शॉट खेलने चाहिए थे, लोग इस पारी को भूल जाएंगे : पूर्व क्रिकेटर सुरिंदर खन्ना
बिहार विधानसभा चुनाव में हार के डर से बयानबाजी कर रहे विपक्षी नेता : प्रवीण खंडेलवाल
भारत में खनन और निर्माण उद्योग की वृद्धि दर वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 2-5 प्रतिशत रहेगी : रिपोर्ट
Travel Tips: मानसून में घूमने के लिए बहुत ही शानदार जगह है लोनावाला, बना लें पार्टनर के साथ घूमने का प्लान