इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के नागौर जिले से दुष्कर्म का ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। यहां पर एक व्यक्ति पति की दुर्घटना की झूठी खबर देकर एक महिला को जोधपुर ले गया।
यहां पर उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। इस मामले में आरोपी दो महीने से फरार था जिसका सुराग मिलने के बाद नागौर पुलिस ने उसे बीकानेर से पकड़ लिया है। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म के अलावा एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
खबरों के अनुसार, नागौर जिले के मेड़ता उपखंड गोटन थाने के शेखासनी निवासी श्रवण राम जाट ने पीडि़ता को झूठ कहा कि उसके पति का एक्सीडेंट हो गया है। इसके बाद मदद करने के नाम पर आरोपी पीड़िता को जोधपुर गया, लेकिन, वहां बंधक बनाकर वह उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। उसने किसी को बताने पर पति को मारने की धमकी दी। पुलिस ने बताया कि एक दिन पीड़िता वहां से भागने में सफल रही। उसने घर पहुंच परिजनों को इस बात की जानकारी दी।
PC:amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

Delhi Blast: अपने जीवन में मैंने कभी इतना बड़ा... जिस जगह हुआ धमाका, वहां लोगों ने क्या बताया

Bhojpuri Song : माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का 'दिल दे देम' ने मचाया धमाल, 1 मिलियन व्यूज पार!

फुजियामा पावर सिस्टम्स लिमिटेड का आईपीओ 13 नवंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 216-228 रुपये प्रति शेयर

एसडीआरएफ सिपाही की कार के खिलाफ मुकदमा,नौ दिन बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी

बिहार चुनाव में झूठ और फरेब की बातों से मुद्दा सृजन करता रहा विपक्ष: विजय चौधरी




