इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पचास प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद से ही भारत की रूस के साथ साझेदारी मजबूत होती नजर आ रही है। अब रूस भारत को लेकर बड़े कदम उठा सकता है। इस बात के संकेत मिल रहे हैं। खबरों के अनुसार, रूस अब भारत को और ज्यादा S-400 मिसाइल सिस्टम भेजने पर विचार कर रहा है।
दोनों देशों के बीच आपूर्ति बढ़ाने को लेकर भी बात चल रही है। इससे पहले ये भी बात सामने आई थी कि भारत को रूसी तेल के मामले में और ज्यादा डिस्काउंट मिल सकता है। खबरों के अनुसार, रूसी अधिकारी दिमित्री शुगैव ने इस संबंध में कहा कि भारत के पास पहले ही हमारे एस-400 सिस्टम हैं। 'इस क्षेत्र में भी हमारे आपसी सहयोग के विस्तार की संभावनाएं हैं। इसका मतलब है नई डिलीवरी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अभी हम बातचीत कर रहे हैं।
भारत की ओर से साल 2018 में 5.5 बिलियन डॉलर में 5 एस-400 मिसाइल सिस्टम की डील की गई थी। आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ हुए संघर्ष के दौरान एस400 मिसाइल सिस्टम बड़ी भूमिका देखने का मिली थी। भारतीय सेना की ओर से 7 मई को पाकिस्तान और पीओके में घुसकर आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया था।
भारत के सस्ता हो सकता है रूसी तेल
वहीं रूस की ओर से भारत को तेल खरीद पर पहले से ज्यादा डिस्काउंट देने के भी संकेत मिले हैं। खबरों के अनुसार, भारत के लिए रूसी तेल 3-4 डॉलर प्रति बैरल सस्ता किया जा सकता है। रूस की ओर से यूराल कच्चे तेल पर ब्रेंट की तुलना में 3 से 4 डॉलर प्रति बैरल की छूट की पेशकश की जा रही है।
PC:ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
एशिया कप से पहले लगातार तीसरी टी20 सीरीज जीत से उत्साहित लिटन दास
सुहागरात` मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनों पैर, अस्पताल में खुला चौंकाने वाला राज
राजस्थान के टॉप संस्थान IIT Jodhpur में विवाद! मारपीट में एक प्रोफेसर का टूटा पैर, पुलिस ने एसोसिएट प्रोफेसर को पकड़ा
जोधपुर वासियों के लिए खुशखबरी! फर्राटा भरने को तैयार वन्दे भारत ट्रेन, यहां जाने शेड्यूल से लेकर कोच डिटेल तक सबकुछ
बेटी` की पहली जॉब से खुश था पिता, फिर हाथ लगी बॉस की चिट्ठी तो भड़क गया, छुड़वा दी नौकरी