इंटरनेट डेस्क । ऐसे तो दुनिया भर के अलग-अलग लोगों के रहन-सहन, पहनावे और खान-पान में काफी अंतर पाया जाता है। लोगों के बीच की यही विविधता वास्तव में दुनिया को काफी रोचक बनाती है। ज्यादातर विविधताओं के पीछे का मूल कारण वहां के मान्यताएं या फिर दूसरे शब्दों में कहें तो अंधविश्वास भी हो सकता है। आज हम आपको एक ऐसे ही अंधविश्वास के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आपको थोड़ा अजीब लगेगा। सबसे पहले यह साफ कर देते हैं कि यह मान्यता भारत से नहीं है बल्कि पड़ोसी देश चीन से है।
लाल स्याही से नाम लिखने पर रोक
चीन की लोक कथाओं के अनुसार लाल स्याही से उन लोगों का नाम लिखा जाता है जो मरने के बाद नरक में जाने वाले होते हैं। वह यह माना जाता है कि जिस व्यक्ति का नाम लाल स्याही से लिखा जा रहा है जल्द ही उसकी मौत हो जाएगी और उसे नर्क में जगह मिलेगी। लोग कथाओं के अनुसार चीन के इतिहास में भी इस संदर्भ में यह जानकारी मिलती है कि प्राचीन समय में जब किसी को मौत की सजा दी जाती थी तो उसका नाम लाल स्याही से लिखा जाता था। तब से इस तरह से नाम लिखा जाना यहां बंद कर दिया गया।
भारत में है इसका उल्टाहमारे देश भारत में इसके उल्टे प्रभाव देखने को मिलते हैं। निमंत्रण पत्रों में खासकर लाल शाही का प्रयोग किया जाता है। इसके साथ ही किसी भी विशिष्ट किताब या कॉफी पर भी पहले पन्ने पर लाल रंग की स्याही से कुछ लिखा जाना शुभ माना जाता है। यहां तक की घरों के बाहर भी लाल रंग की रोली से स्वास्तिक बनाने का प्रावधान देश के लगभग हर हिस्से में है।
PC :nspirement
You may also like
सीएसजेएमयू के 18 छात्र-छात्राओं का चयन, पांच सितारा होटलों में होगा प्रशिक्षण
पर्यटकों की हत्या के विरोध में भाजपा ने कैंडल मार्च निकाला
कश्मीर में बर्बरता के खिलाफ गरजे युवा, सर्जिकल स्ट्राइक की उठी मांग
पहलगाम आतंकी हमलावर को 'थैंक यू' कहने वाला गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर के आतंकी हमले पर हो कडी कार्रवाई : पांडेय