इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के बाड़मेर से रिश्तों को झकझोर देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के होश उड़ गए है। जी हां यह मामला तब शुरू हुआ जब शादी के महज तीन महीने बाद ही एक विवाहित महिला अपने प्रेमी संग घर से फरार हो गई। इसी घटना ने खून-खराबे और हिंसा को जन्म दिया। जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के हाथीतला टोल पर गुरुवार रात कुछ बदमाशों ने सनावड़ा निवासी भूराराम पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी नाक काट दी। घटना इतनी खौफनाक थी कि आसपास दहशत फैल गई।
क्या हुआ था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुलिस जांच में सामने आया कि यह हमला सीधे-सीधे उस विवाद से जुड़ा है, जिसमें 10 अगस्त को भूराराम के रिश्तेदार रेंवताराम एक शादीशुदा महिला को भगा ले गया था। महिला के परिजनों का शक था कि भूराराम ने इस भागने की घटना में मदद की। इसी शक में महिला के भाई हनुमान समेत उसके रिश्तेदारों ने भूराराम को बेरहमी से पीटा और नाक काट दी। सूत्रों के मुताबिक, महिला की शादी चार महीने पहले ही हुई थी, लेकिन पति से अनबन के कारण वह प्रेमी से संपर्क में आई और सावन में पीहर आने के दौरान उसके साथ भाग गई।
पुलिस पहुंची मौके पर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। कोतवाली थाना इंचार्ज बलभद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश में कई टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।
pc- indiaspend.com
You may also like
ये तो गजब हो गया: महिला ने लोन नहीं चुकाया तो रिकवरी एजेंट बेटी को लेकर भाग गया
महावतर नरसिंह ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, 150% की वृद्धि
मुख्यमंत्री का जापान दौरा: निवेश और नवाचार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
किलमार गार्सिया निर्वासन विवाद: कोस्टा रिका डील अस्वीकार, अब युगांडा भेजने की तैयारी
दिल्ली विधानसभा में विट्ठलभाई पटेल के ऐतिहासिक योगदान को समर्पित शताब्दी समारोह का होगा आयोजन