इंटरनेट डेस्क। जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन अब इसी इस्तीफे पर राजनीति शुरू हो चुकी है। विपक्ष के नेता लगातार सरकार को घेरने की कोशिश में लगे है। इन सबके बीच देश में एक नई बहस छिड़ गई है, विपक्ष का दावा है कि जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा ऐसे ही नहीं दिया है, कांग्रेस का कहना है कि इसमें अंदरूनी कलह की आशंका है।
मीडिया रिपाटर्स की माने तो अब इस पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी बयान सामने आया है। अशोक गहलोत ने कहा, यह बहुत चौंकाने वाला है, जिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया गया है इससे देश भर में चर्चा चल रही है, और हर कोई कह रहा है कि यह स्वास्थ्य के कारण नहीं हो सकता है कोई और कारण हो सकता है, जो सामने नहीं आया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अशोक गहलोत ने आगे कहा, इतिहास में पहली बार उपराष्ट्रपति ने इस्तीफा दिया है, राजस्थान के लोग सदमे में हैं क्योंकि वह राजस्थान से हैं और संसद में किसानों के लिए आवाज उठाते रहे हैं।
pc- firstindia.co.in
You may also like
बार—बेंच के मध्य सौहार्दपूर्ण सम्बंध स्थापित करना व अधिवक्ता कल्याण को ध्यान में रखकर करूंगा काम: शशि प्रकाश सिंह
समाजवादी मजदूर सभा ने एसडीएम को सौंपा आठ सूत्रीय मांगपत्र
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से करें काम : चन्द्रशेखर
घर के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन के करंट से युवक की मौत
डिग्री कॉलेजों के प्राध्यापकों की ड्यूटी पंचायत चुनाव में लगाने की याचिका निस्तारित