इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहे है। ऐसे में कांग्रेस ने प्रमोद जैन भाया को यहां से उम्मीदवार बनाया है, हालांकि यहा से विवादों में रहने वाले नरेश मीणा ने भी कांग्रेस से टिकट मांगा था और अब वो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। नरेश मीणा ने राहुल और प्रियंका गांधी से भी टिकट की मांग की थी, लेकिन नरेश मीणा को फिर से कांग्रेस से निराशा हाथ लगी, इससे पहले भी छाबड़ा, दौसा और देवली उनियारा सीट के लिए भी नरेश मीणा का टिकट काटा जा चुका है। अब नरेश मीणा के टिकट कटने पर पायलट का बयान भी सामने आया है।
क्या कहा पायलट ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अंता विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर बयान दिया, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अंता विधानसभा सीट पर सोच विचार करके टिकट दिया है, यह उपचुनाव कांग्रेस पार्टी जीतेगी। नरेश मीणा के टिकट कटने के सवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि टिकट एक व्यक्ति को ही मिलता है, प्रमोद जैन भाया अनुभवी उम्मीदवार हैं और वह अच्छा चुनाव लड़ेंगे, कांग्रेस पार्टी ने सोच विचार कर यह फैसला लिया है।
राजस्थान सरकार पर हमला
इसके साथ ही सचिन पायलट ने उदयपुर में भाजपा पदाधिकारी द्वारा यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट मामले में कहा की जैसा केंद्र सरकार विपक्ष को दबाने की कोशिश करती है, उससे ही सीख लेकर राजस्थान में किया जा रहा है, यहां अफसरशाही हावी है, हादसों पर सरकार में कोई जिम्मेदारी लेने वाला नहीं हैं।
pc- thenewsminute.com
You may also like
कांशीराम के बहुजन मिशन को मायावती ने भाजपा के हाथों बेच दिया : सुरेंद्र राजपूत
नोएडा: खाना पैक करने को लेकर विवाद में ढाबा हेल्पर की हत्या मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार
बिहार में बदलाव की लहर, कांग्रेस पूरे दमखम से लड़ रही चुनाव : पवन खेड़ा
विजय वडेट्टीवार का आरोप, महाराष्ट्र सरकार ने ओबीसी अधिकार क्षेत्र में घुसपैठ कर इस समाज को बेदखल करने की कोशिश की
सपा सांसद रामजीलाल सुमन का मायावती पर निशाना, 'बसपा बीजेपी की बी-टीम बन गई'