इंटरनेट डेस्क। एसडीएम थप्पड़ कांड में में जेल से बाहर आ चुके नरेश मीणा सुर्खियों में है। उनके तेवर पहले से भी ज्यादा आक्रामक दिख रहे हैं। इस बार उन्होंने सवाई माधोपुर के पुलिस उपाधीक्षक उदय सिंह मीणा को खुलेआम आमना-सामना होने पर देखने की धमकी दी है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो साथ ही गंभीर आरोप लगाए हैं, जिन्हें पुलिस उपाधीक्षक उदय सिंह मीना ने सिर से नकार दिया है।
क्या कहा नरेश मीणा ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो नरेश मीणा ने कहा कि उदय सिंह मीणा सवाई माधोपुर में तैनात है, वो मेरा हॉस्टल जूनियर था, जिस दिन मैं माधोपुर पहुंचा और आमना-सामना हुआ, तो उसे नौकरी करना सिखा दूंगा, निर्दाेष लोगों को थानों में पीटा जा रहा है, उन्हें उल्टा लटकाया जाता है सिर्फ इसलिए कि उनसे पैसे वसूलने हैं। उन्होंने कहा कि मैं मीडिया के सामने बोल रहा हूं, एसीपी साहब और मुख्यमंत्री जी दोनों सुन लें, यदि उदय सिंह मीणा पर छापा डलवा दिया जाए तो सब सामने आ जाएगा
उदय सिंह ने क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस बारे में सवाईमाधोपुर के पुलिस उपाधीक्षक शहर उदयसिंह मीना ने कहा कि मैं नरेश मीना को नहीं जानता और ना ही कभी उससे मिला हूं और ना ही कोई रंजिश है, उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोप अनर्गल व झूठे हैं, इसके पास साइबर की टिप्पर गैंग है, पुलिस मुख्यालय राज्य सरकार के निर्देशानुसार साइबर अपराधी व टिप्परों पर कार्रवाई की जा रही है।
pc- oneindiahindi
You may also like
Crime: नाबालिग लड़की को चॉकलेट का लालच देकर किया बलात्कार, अब मिली ये सजा
ब्रायन लारा ने सबको चौंकाया,इस अनसुने क्रिकेटर को बताया दुनिया का सबसे बड़ा आदर्श!
श्रीकृष्ण ने पहले ही कर दी थी कलयुग में होने वाली इन 5 बातों की भविष्यवाणी., अब हो रही है सत्य साबित˚
नितिन गडकरी का Flex Fuel प्लान, घटेगा कच्चे तेल का इंपोर्ट, आपकी गाड़ी को ऐसे होगा फायदा
मांजरेकर ने कहा, 'लॉर्ड्स में गिल के आक्रामक रवैए से उनकी बल्लेबाजी पर पड़ा नकारात्मक असर'