इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। अभी इंग्लैंड बल्लेबाजी कर रही है। लेकिन टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल पर सबकी नजरें होंगी। गिल इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं। एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों में शतक जमाया था। वहीं, तीसरे टेस्ट में उनके पास बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ने का सुनहरा मौका है।
कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दो मुकाबलों की चार पारियों में से तीन में शतक जड़ चुके हैं। पहले टेस्ट की पहली पारी में गिल ने 147 रन, दूसरी पारी में 8 रन बनाए थे। फिर एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन की ऐतिहासिक पारियां खेली।
शुभमन गिल की बतौर भारतीय कप्तान इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने पर होगी नजरें। बता दें कि गिल ने दो टेस्ट मैच में 585 रन बना लिए हैं, जिसमें दो शतक और एक दोहरा शतक जड़े हैं। अब उनकी नजरें तीसरे टेस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने पर होगी। इसके लिए गिल को सिर्फ 9 रन की दरकार होगी।
pc- espncricinfo.com
You may also like
कांवड़ मेला : श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने जारी किए फोन नंबर
11 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
सिंगल रहना Vs शादी करना। जाने क्या है बेस्ट। कौन रहता है ज्यादा सुखी। दिमाग घुमा देगी सच्चाई '
कभी करते थे बेपनाह मोहब्बत, आज एक-दूसरे की शक्ल देखना भी गंवारा नहीं… ये हैं वो स्टार्स जो अपने एक्स से पूरी तरह तोड़ चुके हैं नाता '
शादी का झांसा देकर दो युवकों ने किशोरी को किया अगवा, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस