इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का एक बड़ा बयान सामने आया है। यह बयान उस समय आया हैं जब बारिश के कारण प्रदेश के कई स्कूलों में लगातार हादसे हो रहे है। खबरों की माने तो शिक्षा मंत्री ने राज्य के शिक्षकों और विद्यालय प्रशासन को सख्त संदेश देते हुए कहा है कि खराब हालत में मौजूद कक्षाओं को तुरंत बंद कर दिया जाए।
जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा, जो भी क्लासरूम बेहतर स्थिति में ना हो, उनमें ताला लगा दिया जाए, उन्हें सील कर दिया जाए और स्कूलों में छुट्टी कर दी जाए। बच्चों की जिंदगी से कतई खिलवाड़ ना किया जाए, बच्चों की जिंदगी से खतरा लेने से अच्छा है कि स्कूलों को कुछ दिन के लिए बंद रखा जाए।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण नदियां-नाले उफान पर हैं और कई गांवों में पानी भर गया है, ऐसी स्थिति में स्कूलों की इमारतों में भी पानी घुसने की संभावना है। उन्होंने कहा, अभी अतिवृष्टि हो रही है, इसके कारण से नदी नाले उफान पर हैं।
pc- aaj tak
You may also like
ग्रेटर नोएडा: भूकंप और औद्योगिक आपदा से निपटने को लेकर 5 जगहों में मॉक ड्रिल
'विश्व स्तनपान सप्ताह' केवल हेल्थ कैंपेन नहीं, मां और शिशु के जीवन को सशक्त बनाने का संकल्प: केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी
पीएम किसान की 20वीं किस्त से पहले खुशखबरी, बिना फार्मर आईडी भी किसानों के खाते में आएंगे 2000 रुपये
रामलीला के आयोजन को भव्य बनाने को कमेटी की बैठक आयोजित
बाढ़ के बीच मगरमच्छ की दस्तक से गांव में दहशत, वन विभाग से मदद की गुहार