इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच जारी यु़द्ध में एक बड़ी घटना सामने आई हैं और वो ये की इजरायल की सेना ने गाजा शहर में एक हवाई हमले में अल जजीरा के पत्रकार अनस अल शरीफ को मार गिराया। इजरायली सेना पत्रकार को हमास का एक बड़ा सरगना बता रही है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अल जजीरा ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और इसे पत्रकारों की आवाज दबाने की साजिश बताया है। अनस अल शरीफ अपने चार साथी पत्रकारों और एक सहायक के साथ गाजा शहर के पूर्वी हिस्से में शिफा अस्पताल के पास एक टेंट में थे, जब यह हमला हुआ।
खबरों की माने तो गाजा के अधिकारियों और अल जजीरा के मुताबिक, इस हमले में दो अन्य लोग भी मारे गए। इजरायल की सेना ने दावा किया कि अनस अल शरीफ हमास का एक अहम कमांडर था। वह इजरायली नागरिकों और सैनिकों पर रॉकेट हमलों की योजना बनाता था। सेना का कहना है कि उनके पास खुफिया जानकारी और गाजा में मिले दस्तावेज इस बात का सबूत हैं। अनस अल शरीफ के साथ मारे गए अन्य पत्रकारों के नाम हैं, मोहम्मद करीका, इब्राहिम जाहेर और मोहम्मद नौफल। अल जज़ीरा ने अनस को गाजा का सबसे नन्हा पत्रकार बताते हुए कहा कि यह हमला गाजा में सच दिखाने वाली आवाज़ों को खामोश करने की कोशिश है।
pc- jagran
You may also like
Aaj ka Kark Rashifal 13 August 2025 : क्या आज कर्क की किस्मत बदलेगी? पर जो भी करने जा रहे हैं, पहले यह पढ़ें
कहीं दोस्ती न हो जाए आर्टिफिशियल... AI को लेकर उठने लगे हैं ये सवाल
जियाउर्रहमान बर्क की फिर बढ़ीं मुश्किलें, कोर्ट ने लाखों का लगाया जुर्माना, जानिए पूरा मामला
बेहद संवेदनशील विषय पर बनी है 'उदयपुर फाइल्स': कपिल मिश्रा
पश्चिम बंगाल: मिथुन चक्रवर्ती ने पार्टी की बैठक में लिया हिस्सा, राज्य में कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल