इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र के बसमहुआ गांव में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। बताया जा रहा हैं कि पीड़िता आंगन में स्नान कर रही थी, इस दौरान पड़ोस के रहने वाले दो युवक आए और झांकने लगे, पीड़िता ने विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, आरोपियों के नाम राहुल और देवेंद्र हैं।
क्या हुआ आगे
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मामले में पुलिस को पीड़िता ने बताया कि जब वह नहा रही थी तो राहुल और देवेंद्र झांक रहे थे, इसका विरोध करने पर दोनों आरोपी ईंट-पत्थर और लाठी-डंडा लेकर उनके घर में घुस गए, आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उनकी नाबालिग दो बेटियों ने बचाने की कोशिश की, आरोपियों ने बेटियों को भी नहीं बख्शा और सभी को लाठियों और ईंट से मारा।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
घटना के समय कमरे में मौजूद एक छोटी बच्ची मेज पर बैठी रोती रही, वह किसी तरह मेज से कूदकर बाहर निकली और अपनी जान बचाई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
pc- istockphoto.com
You may also like
प्रशासन ने बिना किसी पूर्व सूचना के हटाई दुकानें : बाबूलाल मरांडी
श्रीनगर के बाद भुज एयरबेस पर रक्षा मंत्री ने वायु योद्धाओं का हौसला बढ़ाया
कान्स 2025 में नितांशी गोयल का ग्लैमरस डेब्यू, तस्वीरें आईं सामने
शव रख हंगामा करने में 16 नामजद सहित 40 पर केस दर्ज
Oneplus 13s : कॉम्पैक्ट एंड्रॉइड फोन में शानदार फीचर्स, जानें क्या बनाता है इसे खास