इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते है। वो किसी ना किसी मुद्दे पर भाजपा को घेरते रहते है। ऐसे में एक बार फिर से उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर संविधान को कमजोर करने का आरोप लगाया है। डोटासरा ने इस संबंध में रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही।
उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि कांग्रेस पार्टी के महान नेताओं एवं स्वतंत्रता सेनानियों ने हमें आजादी दिलाई, हर नागरिक को संविधान का सुरक्षा कवच दिया। लेकिन सत्ता में बैठे भाजपा के लोग संविधान को कमजोर करने में लगे हैं। दलित, आदिवासी और पिछड़ों के अधिकार छीनना चाहते हैं।
उन्होंने जयपुर ग्रामीण के जमवारामगढ़ में संविधान बचाओ रैली को संबोधित किया एवं बाबासाहेब के संविधान की हर हाल में रक्षा का संकल्प लिया। सभा में एआईसीसी सचिव सह-प्रभारी चिरंजीव राव, जयपुर देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोपाल मीणा, पीसीसी पदाधिकारीगण, विधायकगण मौजूद रहे।
pc- jansatta
You may also like
जयपुर में कृषि वैज्ञानिक देशभर में किसानों से संवाद कर खोजेंगे उत्पादकता बढ़ाने के उपाय
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करने का अनुभव साझा करतीं सेजल शाह
भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 6.9 प्रतिशत रहने की उम्मीद : रिपोर्ट
राजस्थान के गांव में मोहक ने बिताए कई दिन, 'सरू' शो से है कनेक्शन
आईएएनएस मैटराइज सर्वे : 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विपक्ष की 'राजनीति' से आम जनता असहमत