Next Story
Newszop

Bigg Boss 19: क्या बिग बॉस 19 का विनर हो गया है तय?; घर में लड़ाई के दौरान इस कंटेस्टेंट ने बोल दी ये बात

Send Push

PC: saamtv

सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो बिग बॉस 19 24 अगस्त से शुरू हो चुका है। इस बार भी टीवी से लेकर बॉलीवुड और कई मशहूर यूट्यूबर्स ने शो में एंट्री ली है। शो को शुरू हुए अभी पाँच दिन ही हुए हैं और कंटेस्टेंट्स के असली चेहरे सामने आने लगे हैं। घर में एंट्री करते ही कंटेस्टेंट्स के बीच ज़बरदस्त लड़ाई देखने को मिल रही है। इस बार हाल ही में घर में दो कंटेस्टेंट्स के बीच ज़बरदस्त लड़ाई हुई, जिसमें से एक ने कहा कि वो शो का विनर होगा। आइए जानते हैं वो कौन है?

ज़ीशान ने गौरव पर कसा तंज

दरअसल, गौरव खन्ना और ज़ीशान कादरी के बीच घर में आते ही खूब झगड़े हुए हैं। कभी दाल को लेकर तो कभी बर्तनों को लेकर दोनों के बीच ज़बरदस्त लड़ाई हो रही है। ऐसे में जब ज़ीशान ने गौरव पर किसी बात को लेकर तंज कसा तो उनके मुँह से निकली बात ने इस सीज़न के विनर पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

गौरव ने जीशान को दिखाया आईना

जीशान कादरी ने गौरव खन्ना को धक्का दिया और कहा, 'तुम इस हफ़्ते शो से बाहर हो जाओगे।' यह सुनकर गौरव अवाक रह गए और बड़े आत्मविश्वास से जवाब देते हुए कहा, 'जब मैं ट्रॉफी उठाऊँगा तो तुम तालियाँ बजा रहे होगे।' इस सीज़न के विजेता होने को लेकर गौरव का यह आत्मविश्वास अब सबके मन में सवाल उठा रहा है कि क्या इस सीज़न का विजेता पहले ही तय हो चुका है?

बिग बॉस 19 में इन प्रतियोगियों ने की एंट्री

फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, बसीर अली, अशनूर कौर, आवेज़ दरबार, नगमा मिराजकर, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, नेहल चुडासमा, अमाल मलिक, आरजे प्रणित मोरे, कुनिका सदानंद, जीशान कादरी, नतालिया जानोसजेक, नीलम गिरी और मृदुल बिग बॉस 19 के प्रतियोगी हैं।

Loving Newspoint? Download the app now