इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। पिछले मैच की तुलना में इंग्लैंड ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है।
जानकारी के अनुसार इंग्लिश स्पिनर शोएब बशीर जो चोट की वजह से इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं, उनकी जगह लियम डॉसन को टीम में शामिल किया गया है। डॉसन 8 साल बाद इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में वापसी करने में कामयाब रहे हैं।
बता दें कि भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। इंग्लैंड टीम सीरीज में 2-1 से आगे है। लॉर्ड्स में खेले गए रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने 22 रनों से जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में इंग्लिश स्पिनर शोएब बशीर को उनके उंगली में चोट लगी थी।
pc- espncricinfo.com
You may also like
पहले की भावुक पोस्ट, फिर हटा ली, 3 साल पहले लव मैरिज करने वाली भारती की कहानी रूला देगी
वाराणसी : करपात्र प्राकट्योत्सव में दीपों की रोशनी से नहाया धर्मसंघ
पुलिस पर कातिलाना हमले के दोषी को तीन वर्ष का कारावास
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान भारत और ब्रिटेन सीमा पार आतंकवाद पर विचार साझा करेंगे
आजाद भारत की धधकती ज्वाला चंद्रशेखर आजाद, शहादत और संकल्प ने कायम की मिसाल