इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है, मानसून की भारी बारिश के बाद अब राज्य में बारिश का दौर थम गया है। हालांकि कहा जा रहा हैं की मौसम अभी एक बार और यू टर्न लेगा और फिर से बारिश होगी। वैसे गुरूवार को राज्य के सभी शहरों में आसमान साफ रहा और दिन में कई जगह तेज धूप रही। राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर सहित कई जिलों में उमस और गर्मी रही, वहीं पूर्वी राजस्थान में बादल छाए रहे।
जाने कैसा रहा मौसम
मौसम विभाग की माने तो पूर्वी हवाओं के कमजोर होने के साथ ही पश्चिम से आने वाली हवाएं अब तेज होने लगी है, राज्य में मौसम शुष्क रहा, तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 35.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, अगले 4-5 दिन मौसम शुष्क रहने और तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है, उन्होंने बताया कि राज्य के अधिकांश भागों में अगले एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने और केवल छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 17 सितंबर से एक सिस्टम राजस्थान की तरफ सक्रिय होगा, जिसके असर से दक्षिण-पूर्वी व पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश होगी।
pc- chinimandi.com
You may also like
ये हैं भारत की 8 सबसे कठिन धार्मिक` यात्राएं जहां रास्ता मौत का भी हो सकता है लेकिन नहीं रुकती श्रद्धा
क्या आपकी टूथब्रश हर सुबह आपको धीरे-धीरे ज़हर` दे रही है? जानिए सच और बचाव के तरीके
दिल्ली हाफ मैराथन : रेंगरुक और एयायू में कांटे की टक्कर, बिरहानु और बिवॉट पर रहेगी निगाहें
जब उम्मीदवार से पूछा गया – झूठ बोलने` पर कौन सा अंग हो जाता है गर्म? जवाब सुनकर अफसर भी मुस्कराए
70 की उम्र 0 बीमारी! ये 2 बॉलीवुड` स्टार्स फिट रहने के लिए रोज़ पीते हैं अपना यूरिन राज जानकर उड़ जाएंगे होश