अगली ख़बर
Newszop

Weather update: राजस्थान में जमकर बरस रहे मेघ, आज भी कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। प्रदेश कई जिलों के हालात तो ऐसे ही की जैसे अभी कोई सावन का महीना चल रहा है और बारिश हो रही है। राजधानी जयपुर में सोमवार को दिनभर अच्छी बारिश देखने को मिली। बारिश के असर से लोगों को सुबह सर्दी का अहसास हुआ। बारिश के असर से आगामी दिनों में तापमान में 3-5 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है, वही मौसम विभाग ने मंगलवार को अनेक जगह भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।

आज यहां होगी बारिश
मौसम केंद्र जयपुर की माने तो इस विक्षोभ का सर्वाधिक प्रभाव सोमवार से लेकर बुधवार तक राज्य के अधिकतर भागों में रहेगा, इसके चलते जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में बादल गरजने, 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से तेज हवाएं चलने, मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है, इस दौरान शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर, बीकानेर, अजमेर तथा भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।

कब रूकेगी बारिश
मौसम विभाग की माने तो 7 अक्टूबर को पश्चिमी राजस्थान के कुछ ज़िलों (जोधपुर, बीकानेर) में बारिश की गतिविधियों में थोड़ी कमी आने की उम्मीद है, लेकिन जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभागों में बारिश जारी रह सकती है, रिपोर्ट की माने तो आठ अक्टूबर से राज्य के ज़्यादातर भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी आने लगेगी और आगामी एक सप्ताह तक अधिकतर भागों में मौसम मुख्यत शुष्क रहेगा।

pc- janexpresslive.com

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें