इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर राजस्थान में घूमने का प्लॉन बना रहे हैं और वो भी दिवाली के इस सीजन में तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां इस त्योहारी सीजन में जयपुर घूमने का मजा ही कुछ और है। ऐसे में अभी दिवाली का त्योहार है तो फिर आपको मजा तो दोगुना आने ही वाला है। ऐसे में आप अभी इस मौसम में घूमने के लिए यहां आ सकते है।
कहा घूम सकते है
आप जयपुर घूमने आ रहे है तो यहां नाहर गढ़, जयगढ़, हवामहल, जलमहल, गोविंददेव जी, मोती डूंगरी, बिड़ला मंदिर जैसी जगहों पर जा सकते है। इसके साथ ही आप यहां कपड़ों से लेकर रत्नों की खरीदारी कर सकते है।
कहा से कर सकते है खरीदारी
आप जयपुर में आ रहे है तो आप जौहरी बाजार से सोने-चांदी के कीमती आभूषणों से लेकर हर तरह की ज्वेलरी खरीद सकते है। ये बाजार अपने खास कुंदन वर्क और पारंपरिक मीनाक्षी आभूषण के लिए फेमस है। इसके साथ ही आप इसके पास ही स्थित बापू बाजार भी जा सकते है। इसके साथ साथ यहां आप राजस्थानी व्यंजन का भी आनंद यहां ले सकते है।
pc- enewsroom.in
You may also like
आगामी फिल्म 'थम्मा' में हॉरर कॉमेडी का नया रंग
झारखंड में महिलाओं ने करवा चौथ की पूजा कर मांगा अखंड सौभाग्य
दुघर्टना की रील बनाना छोड घायल को सबसे पहले पहुंचाएं अस्पताल : डीएसपी
आर्मी सहित कई कार्यालयों में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार
जानें, कौन सा पक्षी केवल बरसात के पानी पर निर्भर करता है?