इंटरनेट डेस्क। 1 अगस्त यानी के साल का नया महीना आज से शुरू हो गया है। देशभर में यूपीआई पेमेंट सिस्टम से जुड़े नए नियम लागू हो गए हैं। ये बदलाव सीधे तौर पर आपकी जेब भी असर डालेंगे। अगर आप रोज़ाना कई बार यूपीआई से ट्रांजैक्शन करते हैं, बैलेंस चेक करते हैं या पेमेंट स्टेटस देखते हैं तो अब सावधान हो जाइए। क्योंकि अब इन पर लिमिट लगा दी गई है।
बैलेंस चेक की लिमिट
अब आप दिनभर में केवल 50 बार ही अकाउंट बैलेंस चेक कर पाएंगे। पहले इसकी कोई सीमा नहीं थी, लेकिन अब बार-बार बैलेंस देखने की आदत पर लगाम लग गई है।
ऑटो पेमेंट सिर्फ तय समय पर
अब ऑटोपे ट्रांजैक्शन सिर्फ सुबह 10 बजे से पहले या दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे के बीच ही प्रोसेस होंगे।
ट्रांजैक्शन हिस्ट्री की लिमिट
अब किसी एक यूपीआई ऐप से दिनभर में सिर्फ 25 बार ही अकाउंट की डिटेल्स या ट्रांजैक्शन हिस्ट्री देखी जा सकेगी।
पेमेंट स्टेटस देखने पर लिमिट
यूपीआई पेमेंट के बाद आप अब दिनभर में सिर्फ 3 बार ही पेमेंट स्टेटस चेक कर पाएंगे, और हर बार के बीच 90 सेकंड का गैप जरूरी होगा।
pc- ndtv.in
You may also like
उत्तर प्रदेश: दुश्मनी भुलाकर एक ही पेड़ पर बैठे सांप, चूहा और विषखोपड़ा, बाढ़ ने कर दिया मजबूर
कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फिर फायरिंग, खिड़कियों पर मिले 6 गोलियों के निशान
पानीपत में प्रेम जाल में फंसा युवक, अपहरण का मामला
भूल से भी आलू के छिलके को कचरे में फेंकने की गलती न करें है बड़े काम की चीज
अस्थमा अटैक के 5 प्रमुख कारण और उनसे बचने के उपाय