इंटरनेट डेस्क। प्राइम वीडियो की सबसे हिट सीरीज बन चुकी पंचायत अपने 4 सीजन पूरे कर चुकी है, बीते 24 जून को इसका चौथा सीजन रिलीज हुआ था और यह सबकों पसंद भी आ रही है। नए सीजन ने अब तक के सभी सीजनों को पीछे छोड़ते हुए जबरदस्त ओपनिंग की है। अब सीजन 4 को ऑडियंस की तरफ से मिले बेशुमार प्यार के बाद मेकर्स ने सीजन 5 का ऐलान भी कर दिया है। साथ ही ये भी बता दिया कि ये कब से स्ट्रीम होगा।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्राइम वीडियो ने पंचायत का नया पोस्टर शेयर कर सीजन 5 पर महुर लगा दी है। इसी के साथ बता दिया है कि साल 2026 में ये सभी के सामने आ रही है। एक्स पर पोस्ट हुए नए पोस्टर पर प्राइम वीडियो ने लिखा, फुलेरा वापस आने की तैयारी शुरू कर लीजिए, नया सीजन जल्द आ रहा है, 2026
पोस्टर में देखा जा सकता है कि विनोद कुर्सी पर बैठा हुआ है और सभी उसे अपनी ओर खींच रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चुनाव होने के बाद अब उप-प्रधान के पद के लिए लड़ाई हो सकती है। इसके अलावा प्रधान जी वाली टीम ने लौकी पकड़ी हुई है तो वहीं क्रांति देवी ने अपना चुनाव चिन्ह कुकर।
pc- x.com
You may also like
जेएनयू के छात्र नजीब की गुमशुदगी का केस सीबीआई ने बंद किया लेकिन माँ बोलीं- उम्मीद अब भी बरक़रार
'जेन स्ट्रीट' मामले पर सेबी पांच महीने तक क्यों सोती रही, आखिर चुप क्यों हैं प्रधानमंत्री: कांग्रेस
Kusal Mendis ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़कर रचा इतिहास, संगाकारा के बाद ऐसा करने वाले बने सिर्फ दूसरे श्रीलंकाई
खेल मंत्री मंडाविया ने उत्तर प्रदेश के मोदीनगर में अस्मिता वेटलिफ्टिंग लीग का उद्घाटन किया
मोनसून पिकलबॉल चैंपियनशिप 29 जुलाई से, 60 हजार डॉलर की होगी इनामी राशि