अगली ख़बर
Newszop

Rajasthan: शिक्षा विभाग करने जा रहा बड़ा बदलाव, अब सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में होगी एक ही यूनिफॉर्म!

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान सरकार शिक्षा विभाग में बड़ा बदलाव करने जा रही है। खबरों की माने तो राजस्थान में जल्द ही शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों की स्कूली ड्रेस में बड़ा बदलाव होने जा रहा है, खबरोें की माने तो सरकारी हो या प्राइवेट, सभी स्कूलों के बच्चे अब एक जैसी यूनिफॉर्म में नजर आएंगे।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस दिशा में कदम उठाने का ऐलान किया है। मदन दिलावर ने कहा है कि समान यूनिफॉर्म होने से बच्चों में आर्थिक स्थिति के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा और इसको लेकर शिक्षा विभाग लंबे समय से मंथन कर रहा है। जल्द ही इसे धरातल पर उतर जाएगा।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि इस बदलाव के पीछे बड़ी वजह यह भी है कि कई बार सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाला बच्चा खुद को पिछड़ा हुआ महसूस करता है और वो अवसाद में पहुंच जाते है। इसी कारण सरकार ये चाहती है कि सभी स्कूलों में एक समान यूनिफॉर्म लागू हो ताकि गरीब अमीर का फर्क खत्म हो सके।

pc- kiitis.ac.in

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें