इंटरनेट डेस्क। सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित माना जाता है और सबसे पवित्र भी। हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन यानी श्रावण मास में शिवलिंग की पूजा का बहुत अधिक महत्व है। सावन में शिवलिंग की पूजा करने से मनुष्य के सभी दुख-दर्द दूर होते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस महीने शिव जी जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं।
सावन में शिवलिंग पूजा की विधि
अब जानते हैं कि सावन में शिवलिंग की पूजा कैसे करनी चाहिए
स्नान करके स्वच्छ वस्त्र पहनें
सावन के महीने में सुबह जल्दी उठकर स्नान करें, स्नान के बाद साफ-सुथरे वस्त्र पहनें अगर आप सोमवार का व्रत रख रहे हैं तो व्रत का संकल्प भी लें,
शिवलिंग पर जल और दूध चढ़ाएं
सबसे पहले शिवलिंग पर गंगा जल चढ़ाएं, गंगा जल न हो तो साफ पानी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद दूध, शहद, दही, घी और शक्कर से शिवलिंग का अभिषेक करें।
बेलपत्र अर्पित करें
शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाना बहुत ही पुण्यकारी माना जाता है, ध्यान रखें कि बेलपत्र ताजे हों और उस पर चंद्र (त्रिपत्री) बना हो
धतूरा और भांग चढ़ाएं
शिवलिंग पर धतूरा, भांग और आक का फूल चढ़ाना भी शुभ माना जाता है, यह चीजें भगवान शिव को बहुत पसंद हैं
फूल और फल चढ़ाएं
शिवलिंग पर सफेद फूल, खासकर कनेर, चमेली या मदार के फूल चढ़ाएं, साथ ही फल भी अर्पित करें
दीपक और धूप जलाएं
शिवलिंग के सामने दीपक और धूप जलाएं
मंत्र जाप करें
शिव जी के मंत्र का जाप करें, सबसे सरल मंत्र है -
‘ॐ नमः शिवाय, इस मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें
आरती करें
पूजा के अंत में शिव जी की आरती करें और भोग लगाएं
व्रत का पालन करें
यदि आप व्रत रख रहे हैं तो पूरे दिन फलाहार करें और शिव जी का स्मरण करते रहे
pc-republicbharat.com
You may also like
ENG vs IND 2025: “स्टोक्स के सामने अब तक की सबसे बड़ी चुनौती” लॉर्ड्स टेस्ट से पहले माइकल एथरटन का बड़ा बयान
भारत में अत्याधुनिक फाइटर जेट निर्माण को लेकर अच्छी खबर...रूस बढ़ाना चाहता है दोस्ती का दायरा, पुतिन की यात्रा से बदलेगी तस्वीर?
डीएम ने जनता दर्शन में सुनीं समस्याएं, अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश
(अपडेट) शहीद नरेश चंद्र श्रीवास्तव काे जयंती पर याद कर देशभक्ति का दिया संदेश
भोपाल में वर्ल्ड रोज कन्वेंशन का आयोजन विश्व स्तर पर भारत की बढ़ती साख का प्रतिफल: राज्यपाल पटेल