इंटरनेट डेस्क। कुछ दिनों से नागौर की राजनीति गरमाई हुई हैं और ये राजनीति बाहर की भी नहीं हैं, पूरी की पूरी भाजपा की ही हैं, खींवसर के विधायक रेवंत राम डांगा के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को भेजे गए शिकायती पत्र के लीक होने के बाद से भाजपा के अंदर जैसे खलबली मची हुई है। इसको लेकर कभी ज्योति मिर्धा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को निशाने पर ले रही हैं तो कभी खींवसर ज्योति मिर्धा को। वैसे पत्र के लीक होने के बाद नागौर लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी रहीं ज्योति मिर्धा ने कहा था कि यह बेहद गंभीर विषय है, उन्होंने दवा किया था कि किसने यह पत्र लीक किया है उसका पता चल गया है।

मंत्री पुत्र ने भी साधा निशाना
इस चर्चा के बाद स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह खींवसर ने ट्वीट करते हुए इशारों-इशारों में ज्योति मिर्धा पर निशाना साधा था। अब एक बार फिर ज्योति मिर्धा ने स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को इशारों-इशारों में धृतराष्ट्र कहा दिया, मिर्धा ने कहा, धतराष्ट्र की प्रॉब्लम ये नहीं थी की वो अंधे थे प्रॉब्लम ये थी की वो पुत्र मोह में अंधे थे, ज्योति मिर्धा ने कहा, लीक होना और उसे वायरल करना, ये दो अलग-अलग चीज़ें हैं।

सीएम के सामने रखें सबूत
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मिर्धा ने कहा कि पुत्रमोह में जो चीज़ें खींवसर में हो रही हैं, उसका संज्ञान मैंने हमारी जो सीनियर लीडरशिप है, उनके संज्ञान में ला दिया है, मैंने सारे सबूत मुख्यमंत्री जी के सामने रख दिए हैं, और अगर पार्टी मुझे परमिशन दे देगी तो मैं वो सबूत सबके सामने भी पेश कर दूंगी, मीडिया रिपोटर्स की माने मिर्धा एने कहा मैं बिना नाम लेते हुए कहना चाहती हूं आज के टाइम पर कौन लोग हैं जो रेवंत राम डांगा जी को स्थापित नहीं होने देना चाहते? मैंने तो किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन गजेंद्र सिंह खींवसर के सुपुत्र ने सोशल मीडिया पर जो लिखा उससे लोगों ने अंदाजा लगा लिया कि इस लीक के पीछे कौन हो सकता है, चोर की दाढ़ी में तिनका है।
pc- amar ujala, ndtv raj,ndtv raj
You may also like
सीएम योगी की बेहतर कानून व्यवस्था के कारण यूपी बना उद्योगों की पहली पसंद
'देश में 'बवाल बहादुरी' और विदेश में 'बकवास बहादुरी' करते हैं डिज्नीलैंड पार्टी के प्रोफेसर', राहुल के बयान पर भड़के नकवी
लोक सेवकों को मिला मुख्यमंत्री उत्कृष्टता व राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पुरस्कार
रोहित भी हुए आयुष म्हात्रे के फैन, कैमरे के सामने कर दी युवा बल्लेबाज की तारीफ
गर्लफ्रेंड से शादी के चक्कर में सिंगर ने लिख डाला मौत का गीत, गर्भवती पत्नी को उतारा मौत के घात