अगली ख़बर
Newszop

Rajasthan:अंता सीट पर प्रचार के लिए आज से नेताओं का मेला, पायलट के आज 3 रोड शो, कल राजे और सीएम शर्मा करेंगे सभाएं, रोड शो

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अंता सीट पर विधानसभा उपचुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में बुधवार से राजनीति दलों के धुआंधार प्रचार का श्री गणेश हो रहा है। राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में मतदाताओं से मतदान की अपील करने के लिए सभाएं और रोड शो से करेंगे।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज अंता आएंगे। वह विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को साधने के लिए चुनाव प्रचार प्रचार करेंगे। पार्टी के मुताबिक सचिन पायलट अंता एनटीपीसी तिराहे से रोड शो शुरू करेंगे। इसके बाद सीसवाली कस्बे में पायलट का रोड शो है। यहां के बाद देर शाम को विधानसभा क्षेत्र के तीसरे बड़े कस्बे मांगरोल में सचिन पायलट रोड शो करेंगे।

सचिन पायलट के रोड शो में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा मौजूद रहेंगे। डोटासरा रंधावा पिछले तीन दिनों से अंता विधानसभा में डेरा डाले हुए हैं। वहीं कल गुरुवार 6 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पार्टी प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन में रोड शो के साथ प्रचार प्रसार करेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का रोड शो अंता और मांगरोल कस्बे में होगा।

pc-aaj tak, ndtv

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें