Next Story
Newszop

Rajasthan: झालावाड़ स्कूल हादसे पर पायलट ने की गहनता से जांच की मांग, कहा- लापरवाही बरतने वालों पर हो कार्रवाई

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के झालावाड़ जिले में सरकारी स्कूल की जर्जर बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। दांगीपुरा थाना क्षेत्र के पिपलोदी गांव में स्थित सरकारी स्कूल की छत ढह जाने से 7 बच्चों की मौत हो गई हैं तो वहीं करीब 35 बच्चे मलबे में दब गए है। अब तक कई बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है।

जताया दुख
वहीं हादसे पर टोंक विधायक और सूबे केपूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलटने ट्वीट करते हुए मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से कई बच्चों की दर्दनाक मृत्यु हो गई, इस हादसे में अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।

जांच की रखी मांग
वहीं पायलट ने कहा कि इस हादसे की गहनता से जांच होनी चाहिए और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके साथ ही कई अन्य नेताओं ने भी दुख प्रकट किया है।

pc- swarajyamag.com

Loving Newspoint? Download the app now