इंटरनेट डेस्क। पूरा देश आज से शारदीय नवरात्रि की पूजा पाठ में लगा है। शारदीय नवरात्रि में मां के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। 2 अक्टूबर 2025 को विजयादशमी के साथ ही इस पर्व की समाप्ति होगी। इस दौरान देवी दुर्गा के आराधक उपवास रखते हैं। साधकों को पूजा-पाठ के अलावा इन नौ दिनों में कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होता हैं, तो आज जानते हैं उनके बारे मंे।
नहीं खाएं लहसुन-प्याज
धर्म के जानकारों के मुताबिक, नवरात्रि के दौरान तामसिक भोजन को त्याग देना चाहिए। इन नौ दिनों में मांस, मछली और अंडा नहीं खाना चाहिए। इसके साथ ही प्याज और लहसुन का सेवन भी नहीं करना चाहिए।
क्या नवरात्रि में बाल कटवा सकते हैं?
ज्योतिषों की माने तो नवरात्रि के दौरान दाढ़ी, बाल और नाखून काटने से परहेज करने को कहा जाता है। यह केवल बाहरी नहीं, बल्कि आंतरिक शुद्धता का भी पर्व है। इन दिनों साधकों को अपना शरीर प्राकृतिक अवस्था में ही रखना चाहिए।
चमड़े का सामान ना पहने
शक्ति की उपासना के दौरान शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाता है। इस दौरान साधक को जितनी हो सके अपनी शारीरिक और मानसिक शुद्धता बनाए रखना चाहिए। इसके लिए इन नौ दिनों में चमड़े से बनी चीजों जैसे बेल्ट, पर्स और जूते का उपयोग करने से बचना चाहिए।
pc- jeevanjali.com
You may also like
फरहान ने 'एके-47' का इशारा किया, जवाब में गिल-अभिषेक ने चलाया 'ब्रह्मोस' : दानिश कनेरिया
जीएसटी बचत उत्सव : ईटानगर में पीएम मोदी ने की अपील, उत्साहित जनता ने मोबाइल की फ्लैश लाइट से जताया समर्थन
अमृतसर सिविल अस्पताल के स्टोर रूम में लगी आग, स्टाफ की तत्परता से टला बड़ा हादसा
नए जीएसटी दरें: तंबाकू, कोल्ड ड्रिंक और विमान समेत इन उत्पादों पर अब लगेगा 40 प्रतिशत का टैक्स
बिग बॉस 19 : जीशान से कुनिका नाराज, बोलीं- 'तू वासेपुर का गुंडा है, तो मैं भी मुंबई की महारानी हूं'