अफगानिस्तान की राजधानी काबुल शुक्रवार सुबह जोरदार धमाकों से गूंज उठी। स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक, यह विस्फोट पाकिस्तान एयर फोर्स (PAF) की कथित एयरस्ट्राइक के कारण हुए। पाकिस्तानी चैनलों का दावा है कि यह हमले तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए।
दिलचस्प बात यह है कि ये धमाके ऐसे समय में हुए हैं जब तालिबान के विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्तकी भारत दौरे पर हैं, जिसे अफगानिस्तान और भारत के बीच संवाद का अहम कदम माना जा रहा है।
वहीं, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ पहले ही चेतावनी दे चुके थे कि अगर अफगानिस्तान की जमीन से पाकिस्तान विरोधी गतिविधियां जारी रहीं, तो “कड़ी कार्रवाई” की जाएगी। कुछ ही दिनों बाद यह कथित एयरस्ट्राइक सामने आई।
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया कि “काबुल में दो धमाकों की आवाज़ सुनी गई, लेकिन अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।” उधर, पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया कि हमले में TTP प्रमुख नूर वली महसूद मारा गया है। हालांकि, अफगान मीडिया ने इसका खंडन करते हुए बताया कि महसूद का ऑडियो सामने आया है, जिसमें उसने खुद को जिंदा बताया और पाकिस्तान पर “फर्जी प्रचार” का आरोप लगाया।
गुरुवार को भी पाकिस्तान की सेना ने TTP के खिलाफ ऑपरेशन में सात आतंकियों को मार गिराने का दावा किया था। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने बताया कि काबुल में धमाकों के दौरान ड्रोन उड़ते देखे गए।
You may also like
किसानों के लिए ट्रिपल बोनस! पीएम किसान की 21वीं किस्त से पहले दो नई योजनाओं का तोहफा
नवीन आपराधिक विधियों के क्रियान्वयन को एक वर्ष पूर्ण हाेने पर आयाेजित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
Harmanpreet Kaur के पास इतिहास रचने का मौका, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की पिटाई करके बन सकती हैं World Cup की 'सिक्सर क्वीन'
पेट्रोल 94 और डीजल 90 रुपये लीटर, दिवाली से पहले मिली राहत, लोग बोले- अब आएंगे अच्छे दिन!
RBI ने अक्टूबर में लगाई बैंकिंग रिफॉर्म्स की झड़ी, बदल जायेगा सबकुछ-जानें पूरी खबर