इंटरनेट डेस्क। यूपी के झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के डगरवाह गांव में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। यहां एक घटना ने पूरे क्षेत्र को सकते में डाल दिया है, जहां 5 साल पहले एक महिला अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर चली गई थी, लेकिन अब अपने पति की मौत और 35 लाख रुपये मुआवजा मिलने के बाद वापस लौट आई है।
मिला हैं मुआवजा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मृतक किसान ज्वाला प्रसाद अहिरवार की संपत्ति पर बीड़ा (आवासीय विकास परियोजना) के माध्यम से मुआवजा दिया गया था, जिसमें उनके चार भाइयों को 35- 35 लाख रुपये से अधिक मिले, ज्वाला प्रसाद ने 15 साल पहले रेखा नामक महिला से विवाह किया था और उनके दो बच्चे हैं, बड़ा बेटा अंशु 11 वर्ष का है. जबकि छोटा बेटा अमित 6 वर्ष का है।
क्या कह रहा परिवार
खबरों की माने तो ज्वाला प्रसाद के भाई ने बताया कि 5 साल पहले उसकी भाभी रेखा अपने दोनों बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई थी, अब भाई ज्वाला प्रसाद की मौत और मुआवजे की रकम की जानकारी मिलने के बाद रेखा वापस अपने घर लौट आई, लौटने के बाद से ही वह पैसों को लेकर विवाद कर रही है। वहीं, मृतक के बेटे अंशुल ने बताया कि उनकी मां उन्हें मारती-पीटती है और खाने-पीने भी नहीं देती है, मां हमें परेशान कर रही है. हम चाचा के पास रहना चाहते हैं। मां हमें छोटे में ही छोड़कर किसी के साथ भाग गई थी और अभी जब पापा खत्म हुए तो लौटकर आ गयी और हिस्सा मांग रही है। वहीं पुलिस ने बच्चों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।
pc- jagran
You may also like
ब्रह्म-वैवर्त पुराण में वर्णित रमा एकादशी की महिमा, जानें इसका फल और महत्व
गोवत्स पूजन के साथ शुक्रवार से शुरू होगा यदुवंशियों का दीपावली पर्व
शरीर, मन और आत्मा का संतुलन ही वास्तविक स्वास्थ्य : डॉ. संजय पोखरेल
पंजाब में डेंगू के मामले बढ़े, स्वास्थ्य विभाग ने की लोगों से अपील
पश्चिम बंगाल: अभिषेक बनर्जी ने शुरू किया 'अमी बांग्लार डिजिटल जोद्धा' कैंपेन