इंटरनेट डेस्क। अमेरिका और भारत के संबंधों में हालिया टैरिफ के बाद तनाव देखने को मिल रहा था। लेकिन चीन,भारत और रूस को करीब आते देख ट्रंप के तेवर बदलने लगे है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपलगातार भारत और पीएम मोदी की तारीफ कर रहे है। गुरुवार को ब्रिटेन की यात्रा पर पहुंचे राष्ट्रपति ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर पीएम मोदी और भारत के साथ अपने रिश्तों पर बात की।

क्या कहा ट्रंप ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी और भारत के बेहद करीब है। उनकी दोस्ती बहुत अच्छी है। ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब उन्होंने यूरोप की धरती पर खड़े होकर रूसी तेल खरीदने के लिए यूरोपीय देशों की आलोचना की है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के बगल में खड़े ट्रंप ने तर्क दिया कि अगर यूरोप ऐसे ही रूस से तेल खरीदता रहता है तो यह मॉस्को को अलग-थलग करने के प्रयासों को कमजोर करता है।

ट्रंप ने आगे क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ट्रंप ने यूरोपीय देशों की आलोचना करते हुए कहा, मुझे जानकारी है कि यूरोपीय देश बड़ी मात्रा में रूस से तेल खरीद रहे हैं, और जैसा की आप जानते हैं कि मैं भारत के प्रधानमंत्री मोदी और भारत के बहुत करीब हू्ं। मैंने पिछले दिनों उनसे बात की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। लेकिन, आप जानते हैं कि मैंने उन पर भी टैरिफ लगाए हैं। ट्रंप ने आगे कहा, इस समय चीन भी अमेरिका को बड़ी मात्रा में टैरिफ दे रहा है।
pc- ndtv, yahoo.com, outlookbusiness.com
You may also like
Mumbai Mono Rail: मुंबई में मोनोरेल सेवा अस्थायी रूप से बंद, यात्रियों ने जताई नाराजगी
बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने स्टेनोग्राफर और स्टेनो टाइपिस्ट के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की
कृष्णा श्रॉफ बनीं 'छोरियां चली गांव' की दमदार दावेदार, जैकी श्रॉफ ने मांगा फैंस से सपोर्ट
'द फैमिली मैन' के 6 साल पूरे, सीजन 3 पर चल रहा काम, मनोज बाजपेयी ने किया कन्फर्म
Video: omg! दाल को चलाने के लिए किया जा रहा JCB का इस्तेमाल, वायरल वीडियो देख उड़े लोगों के होश