इंटरनेट डेस्क। यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध को रूकवाने के लिए ट्रंप शायद कई कोशिश कर चुके है। लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अलास्का में एक मीटिंग की गई थी, जिसमें ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध को लेकर बात की थी हालांकि अभी तक यह संभव नहीं हो पाया।
खबरों की माने तो अब ट्रंप ने जेलेंस्की पर ही गुस्सा निकाल दिया है, उन्होंने यूक्रेन को धमकी दी है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि युद्ध दोनों तरफ से होता है, इसके लिए किसी एक को जिम्मेदार ठहराना गलत है, उन्होंने कहा, हजारों लोग हर हफ्ते अपनी जान गंवा रहे हैं, इनमें अधिकतर युवा है,. अगर उन्हें बचाना है तो मुझे प्रतबिंध लगाना होगा। इसे अपने तरीके से सुलझाना होगा।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ट्रंप ने धमकी दी है कि अगर युद्ध नहीं रुका तो आर्थिक युद्ध शुरू हो सकता है, उन्होंने कहा कि इसके गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं, ट्रंप ने कहा, यह विश्व युद्ध नहीं होगा, लेकिन आर्थिक युद्ध जरूर होगा।
pc- usembassy.gov
You may also like
Box Office: 'महावतार नरसिम्हा' ने 35वें दिन रणबीर की 'एनिमल' को दी धोबी-पछाड़, 'सैयारा' का बना ये हाल
How To Book LPG Cylender On WhatsApp: WhatsApp पर बुक कराएं सिलेंडर, सेव कर लें नंबर, समझें तरीका और फायदे
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को जयंती पर किया नमन
सितंबर 2025 से बदल जाएंगे GST, LPG दाम, बैंक छुट्टियां और कई अहम नियम – जानें आपके खर्च पर कितना असर
ट्रंप की धमकियां बेअसर, भारत रूस से बढ़ाएगा तेल की खरीद: रिपोर्ट