इंटरनेट डेस्क। रूस यूक्रेन यु़द्ध को समाप्त करने को लेकर ट्रंप और पुतिन के बीच बैठक होने वाली है। इस बैठक के बीच एक बड़ी खबर हैं और वो ये कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन से संबंधित हालिया घटनाक्रमों पर अपने विचार पीएम मोदी से साझा किए।

जेलेंस्की ने भारत का जताया आभार
रूस-यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान तथा शांति की शीघ्र बहाली के प्रयासों के प्रति जेलेंस्की ने भारत का आभार जताया। संघर्ष को खत्म करने के संबंध में भारत ने हर संभव सहयोग देने की बात कही है। बता दें कि दोनों नेताओं ने भारत-यूक्रेन द्विपक्षीय साझेदारी में प्रगति की भी समीक्षा की और आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। वे संपर्क में बने रहने पर सहमत हुए।

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग पर की चर्चा
जेलेंस्की ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक लंबी और महत्वपूर्ण बातचीत हुई, जिसमें द्विपक्षीय सहयोग और वैश्विक कूटनीतिक स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई। जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी के साथ बातचीत में रूसी ऊर्जा, विशेष रूप से तेल निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि रूस की युद्ध को फंड करने की क्षमता को कम किया जा सके। उन्होंने कहा, हर उस नेता को मॉस्को को स्पष्ट संदेश देना चाहिए जो रूस पर प्रभाव डाल सकता है। बातचीत के दौरान जेलेंस्की ने पीएम मोदी को यूक्रेन आने का न्योता दिया। वहीं, पीएम मोदी ने भी उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया।
pc- DD news, jagran, DD news
You may also like
निर्यात नियंत्रण सूची के सवालों पर वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता का जवाब
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा में सरकार अभी भी शामिल : जितिन प्रसाद
सारा अली खान के जन्मदिन पर बुआ सबा और सोहा ने लुटाया प्यार, करीना ने भी दी शुभकामनाएं
Motorola Edge 50 Ultra : 50MP कैमरा और ज्यादा, लेकिन कीमत में भारी कटौती!
राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह जोधपुर में : 14 को आएंगे मुख्यमंत्री, ड्रोन प्रदर्शन होगा