Next Story
Newszop

Former US NSA John Bolton Criticized Tariffs On India : भारत पर 50 फीसदी टैरिफ की अमेरिका के पूर्व एनएसए जॉन बोल्टन ने की आलोचना

Send Push

नई दिल्ली। भारत पर थोपे गए 50 फीसदी टैरिफ की अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने भी आलोचना की है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथी रह चुके बोल्टन ने कहा है कि यह कदम वॉशिंगटन के लिए घातक साबित होगा। उन्होंने कहा कि भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाकर ट्रंप ने दोनों देशों के दशकों पुराने रणनीतिक संबंधों को कमजोर कर दिया है। इतना ही नहीं बोल्टन ने तो यहां तक कह दिया कि इस कदम से भारत की रूस और चीन के साथ करीबी बढ़ेगी। उन्होंने भारत पर इतना अधिक टैरिफ लगाने से वॉशिंगटन के लिए सबसे बुरे नतीजे सामने आएंगे।

बोस्टन ने सीएनएन को दिए इंटरव्यू में कहा कि रूस को नुकसान पहुंचाने के मकसद से भारत पर अमेरिका ने जो भारी भरकम टैरिफ लगाया है उससे भारत के रूस और चीन के साथ संबंध मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि टैरिफ के मामले में ट्रंप की चीन पर नरमी और भारत के प्रति कड़ा रुख अमेरिका के लिए सही नहीं है। यह संभावित गलती हो सकती है और इसके दीर्घकालिक गंभीर परिणाम देखने को मिलेंगे। आपको बता दें कि अमेरिका भारत के द्वारा रूस से तेल खरीदे जाने को लेकर नाराज है।

राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि रूस को तेल के बदले भारत से जो आर्थिक मदद मिल रही है उस पैसे का रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि अमेरिका एक तरफ खुद रूस के साथ व्यापार कर रहा है मगर भारत पर रूस से तेल न खरीदने का दबाव बना रहा है। टैरिफ के मामले में भी ट्रंप ने चीन के प्रति नरमी दिखाते हुए भारत से कम 30 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है और इसे लागू करने के लिए 90 दिन का समय दिया है। जबकि चीन भी रूस के साथ व्यापार करता है।

The post Former US NSA John Bolton Criticized Tariffs On India : भारत पर 50 फीसदी टैरिफ की अमेरिका के पूर्व एनएसए जॉन बोल्टन ने की आलोचना appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now