वॉशिंगटन। कारोबारी एलन मस्क ने ‘अमेरिका पार्टी’ नाम से नया दल बनाने का एलान किया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ के पास होने के बाद एलन मस्क ने नई पार्टी बनाने के लिए एक्स पर रायशुमारी कराई थी। इसमें 65.5 फीसदी लोगों ने नई पार्टी बनाने का पक्ष लिया। जबकि, 34.6 फीसदी लोगों ने ना में जवाब दिया। एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि उनके कराए सर्वे में लोगों ने 2:1 के अनुपात में नई पार्टी बनाने के पक्ष में वोट दिया है। उन्होंने लिखा कि आप नया राजनीतिक दल चाहते हैं और अब ये आपके सामने है। मस्क की ओर से नई पार्टी के गठन के एलान से डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनका टकराव और बढ़ सकता है।
एलन मस्क ने 4 जुलाई को अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक्स पर सर्वे कराया था। जिसका नतीजा अब आया है। नई पार्टी बनाने या न बनाने के लिए कराए गए सर्वे का नतीजा आने के बाद एलन मस्क ने लिखा कि जब बर्बादी और भ्रष्टाचार से हमारे देश को दीवालिया बनाने की बात होती है, तो हम लोकतंत्र नहीं, बल्कि एक पार्टी सिस्टम में जी रहे हैं। एलन मस्क ने आगे लिखा कि आज आपकी आजादी वापस करने के लिए अमेरिका पार्टी बनाई जा रही है। अमेरिका में यूं तो कई पार्टियां हैं, लेकिन हर बार राष्ट्रपति चुनाव डेमोक्रेटिक पार्टी और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारों के बीच ही होता है।
एलन मस्क ने ट्रंप के वन बिग ब्यूटीफुल बिल के खिलाफ सबसे जोरदार आवाज उठाई। एलन मस्क का कहना था कि इससे अमेरिका पर कर्ज और बढ़ेगा। साथ ही लाखों नौकरियों पर संकट आने की बात भी मस्क ने कही थी। ट्रंप के वन बिग ब्यूटीफुल बिल में गैर ईवी कारों को प्रोत्साहन देने की बात से भी एलन मस्क नाराज हुए हैं। जबकि, डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि मस्क हमेशा जानते थे कि अगर मैं राष्ट्रपति बना, तो गैर ईवी कारों को प्रोत्साहन दूंगा। इस मसले पर ट्रंप और एलन मस्क के बीच एक्स पर खूब बहसबाजी भी हुई थी। ट्रंप ने यहां तक कहा कि अगर एलन मस्क को दी जा रही सरकारी सब्सिडी खत्म की जाए, तो करोड़ों डॉलर बच सकते हैं। बीते दिनों ट्रंप ने मस्क को अमेरिका से बाहर करने के भी संकेत दिए थे।
The post Elon Musk New Party: डोनाल्ड ट्रंप से नाराज एलन मस्क ने ‘अमेरिका पार्टी’ नाम से नया दल बनाने का एलान किया, लोगों की आजादी वापस करने की कही बात appeared first on News Room Post.
You may also like
दिल्ली-NCR में अगले 2 दिन येलो अलर्ट! जानें कब-कब होगी तेज बारिश पूरे हफ्ते
PM Kisan 20वीं किस्त की तारीख घोषित! करोड़ों किसानों के खाते में आएंगे पैसे, तुरंत चेक करें लिस्ट
म्यांमार में यंगून-मंडाले एक्सप्रेसवे पर अब तक 94 सड़क हादसे, 28 की मौत, 219 घायल
Mumbai News: 'मुंबई में निर्दोष हिंदुओं को पहलगाम की तरह उनकी भाषा पूछकर पीटा गया', BJP नेता आशीष शेलार का चौंकाने वाला बयान
बिहार में एसआईआर का प्रारंभिक चरण पूर्ण, अब तक 1.69 करोड़ गणना फॉर्म एकत्र