नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 23 हार्डकोर नक्सलियों ने एक साथ आत्मसमर्पण किया है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 11 सीनियर कैडर के हैं और इसमें तीन दंपति भी शामिल हैं। इन सभी नक्सलियों के ऊपर कुल मिलाकर 1.18 करोड़ रुपये इनाम घोषित था। इन नक्सलियों में ज्यादातर पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) की बटालियन नंबर 1 में थे। यह सबसे मजबूत माओवादी सैन्य संगठन माना जाता है। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में नक्सलियों का आत्मसमर्पण किया जाना मोदी सरकार के नक्सल रोधी अभियान की दिशा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के बारे में जानकारी देते हुए सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि लोकेश उर्फ पोडियाम भीमा, रमेश उर्फ कलमु केसा, कवासी मासा, मड़कम हूंगा, नुप्पो गंगी, पुनेम देवे, पारस्की पांडे, मदवी जोगा, नुप्पो लच्छू, पोडियाम सुखराम और दूधी भीमा पर 8-8 लाख रुपये का इनाम घोषित था। जबकि चार अन्य नक्सलियों पर 5-5 लाख रुपये, एक नक्सली पर 3 लाख रुपये और सात नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम रखा गया था। पीएलजीए बटालियन नंबर 1 के सदस्यों के द्वारा आत्मसमर्पण किया जाना कहीं न कहीं इस बात का संकेत है कि माओवादियों का सबसे मजबूत सैन्य संगठन अब कमजोर हो रहा है।
नक्सलियों ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष सरेंडर किया है। पुलिस के मुताबिक आत्मसमर्पण करने वाले कुछ नक्सली आमदई, जगरगुंडा और केरलपाल क्षेत्र की माओवादियों की समितियों में सक्रिय थे। सरेंडर करने वाले सभी नक्सलियों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। इतना ही नहीं सरकार की नीति के तहत इन सभी का पुनर्वास कराया जाएगा। आपको बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद की समस्या को जड़ से खत्म करने की प्रतिबद्धता जताई है।
The post 23 Hardcore Naxalites Surrendered In Sukma : सुकमा में 23 हार्डकोर नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, कुल 1.18 करोड़ रुपये का घोषित था इनाम appeared first on News Room Post.
You may also like
पहली बार भारतीय महिला हैंडबॉल टीम में बनारस की दो बेटियां शामिल, चीन में करेंगी देश का प्रतिनिधित्व
(अपडेट) 'विकसित भारत' का मार्ग, 'विकसित केरल' से होकर ही जाता है : अमित शाह
फर्जी कॉल सेंटर के जरिए अमेरिकी नागरिकों से धोखाधड़ी मामले में दो लोग गिरफ्तार
मप्र के मुख्यमंत्री रविवार को सात दिवसीय दुबई और स्पेन की यात्रा पर होंगे रवाना
देवर ने लाठी से पीट-पीटकर की भाभी की हत्या