गुवाहाटी। असम की नूपुर बोरा की बहुत चर्चा हो रही है। नूपुर बोरा असम सिविल सर्विस यानी एसीएस की अफसर हैं। नूपुर बोरा को आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में बीते सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने नूपुर बोरा का नाम लिए बगैर कहा है कि विवादास्पद जमीन संबंधी मामलों में कथित संलिप्तता की शिकायत के बाद बीते छह महीने से उन पर नजर रखी जा रही थी। असम के सीएम ने कहा कि जब वो बारपेटा राजस्व सर्किल में तैनात थी, तब इस अफसर ने पैसे लेकर हिंदुओं की जमीन संदिग्ध व्यक्तियों को ट्रांसफर की थी। उनके खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई हुई है।
असम सरकार की एक अधिकारी के खिलाफ अवैध धन प्राप्त करने के मामले में कार्रवाई जारी है।
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 15, 2025
सरकार को सूचना मिली है कि यह अधिकारी हिंदुओं की ज़मीन एक विशेष समुदाय को हस्तांतरित कर रही थी। pic.twitter.com/giYYtf0z7r
नूपुर के साथ ही असम सीएम के विशेष सतर्कता प्रकोष्ठ ने उनके सहयोगी कहे जाने वाले सुरजीत डेका के घर पर भी छापा मारा था। सुरजीत डेका बारपेटा के राजस्व मंडल दफ्तर में काम करते हैं। सुरजीत डेका पर आरोप है कि उन्होंने नूपुर बोरा से मिलीभगत कर कई जमीनें हासिल की। विशेष सतर्कता प्रकोष्ठ के अफसरों ने बताया था कि गुवाहाटी में नूपुर बोरा के आवास से 90 लाख कैश और 1 करोड़ से ज्यादा कीमत के सोने के जेवर मिले। वहीं, प्रकोष्ठ की एक और टीम ने बारपेटा में नूपुर बोरा के किराए के घर पर भी छापा मारा था।
नूपुर बोरा के यहां से जिस तादाद में कैश और सोने के जेवर मिले, उससे सब हैरत में हैं। इसकी वजह उनका कार्यकाल है। नूपुर बोरा पांच साल पहले 2019 में असम सिविल सर्विस में चुनी गई थीं। अभी नूपुर बोरा की तैनाती असम के कामरूप जिले के गोरोइमारी में थी। गोरोइमारी में नूपुर बोरा सर्किल अफसर के पद पर तैनात थीं। असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने खुद माना है कि राज्य के अल्पसंख्यक बहुल इलाकों के राजस्व दफ्तरों में भ्रष्टाचार हो रहा है। ऐसे में नूपुर बोरा और सुरजीत डेका पर एक्शन के बाद अब असम के और राजस्व अफसरों पर भी गाज गिरने की संभावना दिख रही है। बीते दिनों ही असम सरकार ने फैसला किया था कि हिंदुओं की जमीन खरीदने से पहले अल्पसंख्यकों को प्रशासन से मंजूरी लेनी होगी।
The post Why Nupur Bora Is In News In Hindi: असम की अफसर नूपुर बोरा की जमकर हो रही चर्चा, 5 साल की नौकरी और छापे में घर से करोड़ों की संपत्ति बरामद! appeared first on News Room Post.
You may also like
पानी पीने में सबसे बड़ी` गलती कर रहे हैं 90% लोग जानिए आयुर्वेद क्या कहता है सही समय और तरीका
बड़ी खबर LIVE: DPS द्वारका सहित दिल्ली के कई स्कूलों को मिली बम की धमकी, मची अफरा-तफर
खेत में पानी पीते समय युवक के इस अंग में घुस गईं मधुमक्खियां, ऐसा मारा डंक हुई मौत!
'भगवान से खुद कुछ करने को कहो': यदि मूर्ति ठीक करने की गुहार का जवाब ये है तो फिर अदालतों की जरूरत ही क्या है. कभी सोचिएगा 'माई लॉर्ड' बीआर गवई!
आज की पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें जारी, क्या आपके शहर में सस्ता हुआ तेल? फटाफट चेक करें