न्यूयॉर्क। भारत ने संयुक्त राष्ट्र के मंच पर एक बार फिर पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए फटकार लगाई है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की खुली बहस में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पार्वथानेनी हरीश ने कहा कि दुर्भाग्य का विषय है कि हर साल हमें भारत के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से भ्रामक आलोचना सुनने को मिलती है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान खासकर जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर भारत के खिलाफ भ्रामक प्रचार करता है। हरीश ने कहा कि भारतीय इलाके पर पाकिस्तान लालच करता है। भारत के स्थायी प्रतिनिधि ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए उन्होंने कहा कि महिला, शांति और सुरक्षा के एजेंडे पर हमारा रिकॉर्ड बेदाग और अक्षुण्ण है।
भारत के स्थायी प्रतिनिधि पी. हरीश ने पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए कहा कि एक देश जो अपने ही लोगों पर बमबारी करता है, व्यवस्थित नरसंहार करता है, वो सिर्फ गुमराह करने और अतिश्योक्ति से दुनिया का ध्यान भटकाने की कोशिश कर सकता है। उन्होंने पाकिस्तान का इतिहास बताया और कहा कि ये वही देश है, जिसने 1971 में ऑपरेशन सर्चलाइट चलाया था। जिस दौरान उसने अपनी ही सेना के जरिए अपने यहां की 4 लाख महिलाओं के गैंगरेप और नरसंहार को मंजूरी दी थी। भारत के प्रतिनिधि ने कहा कि दुनिया पाकिस्तान के दुष्प्रचार को समझती है।
#WATCH | At the UNSC Open Debate on Women Peace and Security, Permanent Representative of India to the UN, Parvathaneni Harish says, "Every year, we are unfortunately fated to listen to the delusional tirade of Pakistan against my country, especially on Jammu and Kashmir, the… pic.twitter.com/KngC3ku98O
— ANI (@ANI) October 7, 2025
एक महीने में ये तीसरी बार है, जब भारत ने पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र के मंच पर आईना दिखाया है। बीते दिनों संयुक्त राष्ट्र महासभा में जब पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में दुष्प्रचार किया, तो भारत की प्रतिनिधि पेटल गहलोत ने उनके गलतबयानी की पोल-पट्टी खोल दी थी। वहीं, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में भी भारत ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर होने वाले अत्याचार का मामला उठाया था। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में भारत ने पहलगाम और अन्य आतंकी घटनाओं का उल्लेख कर कहा था कि पाकिस्तान के आतंकवाद को समर्थन पर दुनिया के सभी देशों को गौर करना चाहिए। अब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने पाकिस्तान को फटकार लगाई है।
The post India Slams Pakistan In UNSC: ‘पाकिस्तान व्यवस्थित नरसंहार और महिलाओं से गैंगरेप कराता है’, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने लगाई फटकार appeared first on News Room Post.
You may also like
बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, में बारिश जारी, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से मौसम सर्द
'हिन्दी हमारा गौरव' – हिन्दी पखवाड़े का भव्य समापन
ग्लोटिस ने अपने आईपीओ निवेशकों को दिया करारा झटका, 34 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ हुई लिस्टिंग
Flipkart Diwali Sale 2025: 11 अक्टूबर से शुरू होगी सेल, फोन, लैपटॉप, टीवी सब कुछ मिलेगा सस्ता
Rajasthan: तीसरी सेना रेली भर्ती 29 अक्टूबर से होगी आयोजित, कोटा में 18 जिलों के युवा होंगे...