नई दिल्ली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ़्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने समाजवादी पार्टी और आरजेडी पर मुसलमान नेताओं की अनदेखी और मुस्लिम नेतृत्व को खत्म करने का आरोप लगाया। मौलाना रज़वी बरेलवी ने कहा, अखिलेश यादव ने जो काम यूपी में किया, वही तेजस्वी यादव बिहार में कर रहे हैं। उन्होंने कहा, अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में मुसलमानों की कयादत को खत्म किया और अब तेजस्वी भी वैसा ही करते हुए मुस्लिमों को नजरअंदाज कर रहे हैं।
Bareilly, Uttar Pradesh: All India Muslim Jamaat National President Maulana Mufti Shahabuddin Razvi Barelvi says, "The election announcement has been made in Bihar, and all parties will try their luck. However, one notable point is that during the 'Voter Adhikar Rally' started… pic.twitter.com/Umj3uVdK4G
— IANS (@ians_india) October 15, 2025
मौलाना मुफ़्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने कहा, बिहार में चुनाव की घोषणा हो चुकी है और सभी पार्टियां अपनी किस्मत आजमाएंगी। लेकिन इसमें खास बात यह है कि द्वारा सहरसा से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने जो ‘वोटर अधिकार रैली’ शुरू की थी उसमें मंच पर एक भी मुस्लिम नेता नजर नहीं आया। महीने भर तक राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने पूरे बिहार में यात्रा निकाली। उस यात्रा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ही नजर आए। तेजस्वी यादव मुकेश सहनी को लेकर पूरे बिहार में घूमे। जगह-जगह मीटिंगों में मुकेश सहनी को अपने बगल में बैठाया, उनको अपने साथ हेलीकॉप्टर में लेकर गए जबकि मुकेश सहनी का वोट बैंक पूरे बिहार में 2.5 प्रतिशत से ज्यादा नहीं है। वहीं मुसलमान बिहार में 25 प्रतिशत है इसके बावजूद तेजस्वी यादव ने मुसलमान कयादत को नजरअंदाज किया।
मुफ़्ती बोले, 25 फीसदी वोटों का दावेदार मुसलमान कहीं भी दूर दूर तक तेजस्वी यादव के सामने नजर नहीं आया। तेजस्वी यादव 2.5 प्रतिशत के एक शख्स को अपने साथ लेकर हेलीकॉप्टर में घूमते हैं जबकि अपनी ही पार्टी के किसी भी मुस्लिम नेता को न तो उन्होंने कभी प्रेस कांफ्रेंस में अपने बगल में बैठाया और न ही कभी हेलीकॉप्टर में बैठा कर ले गए। तेजस्वी यादव 25 प्रतिशत को नजरअंदाज कर रहे हैं और 2.5 पर्सेंट को तवज्जो दे रहे हैं।
The post Maulana Shahabuddin Razavi Barelvi Targeted SP, RJD : अखिलेश यादव ने जो यूपी में किया, वही तेजस्वी यादव बिहार में कर रहे, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने साधा निशाना appeared first on News Room Post.
You may also like
केरल के सीएम विजयन ने केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रैला ओडिंगा के निधन पर जताया दुख
योगी सरकार के मंत्री के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी, दयाशंकर सिंह ने 10 साल पहले ऐसा क्या किया था?
देश में कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन की सिफारिश, सीएम पटेल बोले- भारत और गुजरात के लिए गर्व का क्षण
आगामी त्योहारों के मद्देनजर मुरादाबाद रेल मंडल से होकर चलेंगी चार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें
कुरमी समुदाय के खिलाफ आदिवासियों ने दिखाई एकजुटता, सरनास्थल के घेराव का निर्णय