नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में बाबा खड़क सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए बनाए गए 184 टाइप-VII बहुमंजिला फ्लैटों का आज उद्घाटन किया। इस दौरान मोदी ने परिसर में सिंदूर का पौधा भी लगाया। पीएम ने कहा कि सांसदों के लिए बनाए गए आवासीय टॉवरों का नाम भारत की चार महान नदियों कृष्णा, गोदावरी, कोसी, हुगली के नाम पर रखा गया है। इन नदियों के जल से करोड़ों लोगों को जीवन मिलता है। मोदी ने आगे कहा लेकिन कुछ लोगों को इसमें परेशानी भी होगी। कोसी के नाम पर कुछ लोगों को बिहार का चुनाव नजर आएगा। ऐसे छोटे मन के लोगों से मैं कहूंगा कि नदियों के नामों की परंपरा देश की एकता के सूत्र में हमें बांधती है।
नरेंद्र मोदी ने बताया कि इन नए आवासों का एक महत्वपूर्ण आर्थिक पहलू भी है। कर्तव्य भवन के उद्घाटन के दौरान, मैंने बताया था कि कई मंत्रालय पट्टे पर ली गई इमारतों के किराए के रूप में सालाना लगभग 1,500 करोड़ रुपये का भुगतान कर रहे हैं। यह देश के पैसे की सीधी बर्बादी है। इसी तरह, सांसदों के लिए पर्याप्त आवास न होने से भी सरकारी खर्चे बढ़े। 2014 के बाद, हमने इस कार्य को एक अभियान के रूप में लिया। 2014 से, इन फ्लैटों सहित, लगभग 350 सांसद आवासों का निर्माण किया जा चुका है।
#WATCH | Delhi: PM Narendra Modi plants a Sindoor sapling and inaugurates the 184 newly constructed Type-VII Multi-Storey Flats for Members of Parliament at Baba Kharak Singh Marg.
— ANI (@ANI) August 11, 2025
Source: DD pic.twitter.com/CPHXyUxfPn
मोदी ने कहा, मुझे आशा है कि हम सभी एक टीम के रूप में काम करेंगे और हमारे प्रयास राष्ट्र के लिए एक रोल मॉडल बनेंगे। मैं मंत्रालय और आपकी आवास समिति से अनुरोध करता हूं कि वे विभिन्न सांसद आवास परिसरों के बीच वर्ष में दो या तीन बार स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित करने पर विचार करें। तब यह घोषणा की जा सकेगी कि कौन सा ब्लॉक सबसे स्वच्छ पाया गया। एक वर्ष बाद, हम सार्वजनिक रूप से यह भी तय कर सकेंगे कि कौन सा ब्लॉक सबसे अच्छा है और कौन सा सबसे खराब। पीएम बोले, 21वीं सदी का भारत विकास के लिए जितना उत्सुक है, उतना ही संवेदनशील भी है। आज देश, करोड़ों नागरिकों तक पाइप से जल पहुंचाने के अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए, कर्तव्य पथ और कर्तव्य भवन का निर्माण कर रहा है।
The post PM Narendra Modi Inaugurated New Flats For MPs : कोसी के नाम पर कुछ लोगों को बिहार चुनाव नजर आएगा, सांसदों के लिए बने फ्लैट्स का उद्घाटन करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने क्यों कही यह बात? appeared first on News Room Post.
You may also like
क्या आपने कभी सोचा है सुहागरात का कमराˈ फूलों से ही क्यों सजाया जाता है? इसके पीछे हैं खास धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
डीपीएल 2025 : अनमोल-तेजस्वी ने जड़े अर्धशतक, सुपरस्टार्स ने खोला जीत का खाता
गाजा में युद्ध खत्म होने के करीब: पीएम नेतन्याहू
हाथी साथी और इंजीनियर भी, प्रकृति को संतुलित रखने में हासिल महारत
गौतमबुद्ध नगर में डॉग बाइट्स का खतरा बढ़ा, सात महीने में 1 लाख 8 हजार से ज्यादा मामले