पटना। बिहार के मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या मामले में पुलिस ने भले ही बाहुबली जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा हो, लेकिन अब भी उसे एक गाड़ी और हथियार की तलाश है। पुलिस उस हथियार को तलाश रही है, जिससे दुलारचंद के पैर में गोली मारी गई थी। जबकि, उस गाड़ी की भी बिहार पुलिस को तलाश है, जिससे कथित तौर पर दुलारचंद यादव की कुचलकर हत्या की गई। वहीं, अब दुलारचंद यादव के पौत्र नीरज कुमार ने एक बड़ा दावा कर दिया है।
बिहार पुलिस ने दुलारचंद हत्या मामले में जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह को जेल भेजा है।दुलारचंद यादव के पौत्र नीरज कुमार ने न्यूज चैनल आजतक से बातचीत में दावा किया है कि उन्होंने खुद देखा कि अनंत सिंह ने उनके दादा को गोली मारी। नीरज ने चैनल से कहा कि उनको झूठा कहा जा रहा है, लेकिन पूरी घटना देखी है। नीरज के मुताबिक अनंत सिंह ने दुलारचंद यादव को खुद अपने हाथ से गोली मारी। नीरज का दावा है कि वो दुलारचंद की गाड़ी के पीछे वाली गाड़ी में थे। दुलारचंद यादव के पौत्र ने ये आरोप भी लगाया कि पुलिस और प्रशासन अनंत सिंह को बचा रहे हैं। नीरज कुमार ने ये आरोप भी लगाया कि खुद अनंत सिंह ने 15 दिन पहले दुलारचंद को फोन कर धमकी दी थी कि अगर चुनाव प्रचार से नहीं हटे, तो जान से मार देंगे।

दुलारचंद यादव की हत्या की जांच बिहार पुलिस की सीआईडी कर रही है। दुलारचंद यादव जन सुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के पक्ष में प्रचार कर रहे थे। आरोप है कि 30 अक्टूबर 2025 को प्रचार के दौरान पीयूष प्रियदर्शी और अनंत सिंह के काफिले आमने-सामने आ गए। उसी दौरान दुलारचंद की हत्या हुई। अनंत सिंह ने इस हत्या में हाथ होने से साफ इनकार किया है। दुलारचंद की हत्या मामले में परिवार ने अनंत सिंह समेत कई को आरोपी बनाया है। वहीं, अनंत सिंह के एक समर्थक ने भी दुलारचंद के साथियों और जन सुराज प्रत्याशी पीयूष के नाम एफआईआर कराई है। जबकि, हत्या के मामले में पुलिस ने तीसरी एफआईआर दर्ज की है।
The post Dularchand Yadav Murder Case: दुलारचंद यादव के पौत्र का बड़ा दावा- अनंत सिंह को गोली मारते देखा, बिहार पुलिस को एक गाड़ी और हथियार की तलाश appeared first on News Room Post.
You may also like

पाकिस्तानी फौज का दीन-ईमान सब डॉलर है... पाक एक्सपर्ट ने खोल दी पोल, बताया कैसे अमेरिका को दिया धोखा

Video: 'एक दूजे से हुए जुदा...' गाने को सुन रो पड़ीं शहनाज गिल, रोक नहीं पाईं आंसू, फैंस बोले- मिस यू सिद्धार्थ

गायत्री प्रजापति को एक माह की परोल, भाई और बहन का इलाज करवाने के लिए आएंगे बाहर, लेकिन ये शर्तें माननी होंगी

2ˈ लड़कियों को आपस में हो गया प्यार, करने लगी शादी करने की जिद, जानें फिर क्या हुआ﹒

बड़ाˈ गुणकारी है रात को सोने से पहले दूध में गुड़ मिलाकर पीना, जानिए क्या होते हैं फ़ायदे﹒




