News India Live, Digital Desk: Bone Health : सामान्य तौर पर के कमजोर होने की समस्या बढ़ती उम्र के साथ होती है. हालांकि बदली जीवनशैली और खानपान के कारण यह परेशानी कम उम्र में भी हो रही है. हड्डियों के कमजोर होने के लक्षण भी दिखने लगते हैं. इसके अलावा हड्डियों में कट कट की आवाज भी आने लगती है. यदि ऐसी आवाज आए तो आहार के साथ ही दिनचर्या में भी बदलाव की जरूरत होती है. दोनों ही समस्याओं को बिना दवाओं के भी ठीक किया जा सकता है. हड्डियों के कमजोर होने की पहचान कैसे करें और कट कट की आवाज क्यों आती है, इस बारे में बता रहे हैं डॉक्टर.
हड्डियों के कमजोर होने के लक्षणों की पहचान करना और हड्डियों में आने वाली आवाज के कारणों के समझना जरूरी होता है. इनके लक्षणों को पहचान कर समस्या के बढ़ने से पहले ही इलाज करवा लेना चाहिए. हड्डियों के कमजोर होने की पहचान नहीं कर पाने से स्थिति गंभीर हो सकती है. देर से पता चलने पर इलाज भी मुश्किल हो सकता है. हड्डियों में कट कट की आवाज आने के कई कारण हो सकते हैं. इसका कारण ऑस्टियोपोरोसिस बीमारी भी हो सकती है. इसलिए इनके लक्षणों को नजरअंजाद नहीं करना चाहिए और इलाज शुरु कर देना चाहिए.
सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. अजय पंवार बताते हैं कि हड्डियों के कमजोर होने के सामान्य लक्षणों में दर्द होना. हड्डियों में बार बार चोट लगना, फ्रैक्चर होना शामिल हैं. शरीर के किसी जोड़ में अकड़न होना भी इसका लक्षण है. इसके अलावा उठने बैठने में परेशानी महसूस करना भी इसके लक्षण हैं. फ्रैक्चर होने के बाद हड्डी देरी से जुड़ती है. यह गंभीर स्थिति हो सकती है. हड्डियों से कट कट की आवाज आने का कारण को भी समझना जरूरी है. जोड़ों के बीच में मौजूद द्रव में गैस के बुलबुले होते हैं, जो बनते और फूटते हैं, जिसके कारण आवाज आती है. हड्डियां कमजोर होने पर भी आवाज आती है. यह ऑस्टियोपोरोसिस के लक्षण होते हैं. गठिया में भी हड्डियों में कट कट की आवाज आती है. मांसपेशियों में खिंचाव या तनाव होने पर भी हड्डियों में आवाज आ सकती है.
क्या करें
दोनों ही स्थितियों में डॉक्टर को दिखाना चाहिए. डॉक्टर बीमारी की पहचान करके इलाज करेंगे और हड्डियों को मजबूत करने के लिए जीवनशैली में बदलाव या सप्लीमेंट लेने की सलाह देंगे. हड्डियों के कमजोर होने की समस्या को जीवनशैली और आहार में बदलाव के जरिए भी दूर किया जा सकता है. कुछ स्थिति में इलाज की भी जरूरत होती है. कट कट की आवाज आने पर यदि कोई बीमारी नहीं है तो उसमें भी दिनचर्या में बदलाव से राहत मिल सकती है.
You may also like
पौड़ी जनपद ऑफिस प्रणाली में नंबर वन
सोहेल खान का 'एनिमल अवतार', तेलुगू फिल्म में कुएं के अंदर 2 मिनट में डेढ़ दर्जन की कर दी कुटाई, OTT पर मचा गदर
'भारत बहुत बदल गया है': ऑपरेशन सिंदूर पर बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ , बदलाव के बारे में यह बताया
RBSE 12th Result Out: कॉमर्स स्टूडेंट्स ने किया टॉप, जानिए साइंस और आर्ट्स में कैसा रहा छात्रों का प्रदर्शन पड़े पूरी रिपोर्ट
डीयू पहुंचे राहुल गांधी ने घड़े में डाला पानी तो... कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो तो यूजर्स ने पूछा जननायक कब बने?